नई दिल्ली। भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए एक के बाद एक देश भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा रहे हैं। नीदरलैंड समेत कई देश भारत से आने वाले हवाईजहाजों पर रोक लगा चुके हैं। अब आस्ट्रेलिया ने भी भारत की फ्लाइट पर रोक लगा दी है। यह रोक 15 मई तक के लिए है। आस्ट्रेलिया ने ये निर्देश भारत में कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप देखते हुए लिया है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की ओर से महामारी के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 15 मई तक भारत से कोई उड़ान आॅस्ट्रेलिया नहीं जाएगी। इससे पहले थाइलैंड, सिंगापुर, बांग्लादेश और ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देशों ने भी भारत से होने वाली यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया। भारत से आॅस्ट्रेलिया वापसी के लिए करीब 9 हजार आॅस्ट्रेलियाई नागरिकों ने विदेश मंत्रालय में रजिस्टर कराया था। तीन सप्ताह तक लगाए गए इस पाबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा कि 15 मई से पहले एक बार हालात की समीक्षा की जाएगी उसके बाद ही उड़ानों को बहाल किया जाएगा। यह फैसला कैबिनेट के नेशनल सिक्योरिटी कमिटी की बैठक में लिया गया। इस बैठक में भारत को मेडिकल उपकरणों समेत अने सहायता दिए जाने पर विचार किया गया। उड़ानों को रद्द किए जाने से सिडनी जाने वाली सीधी उड़ानों पर असर होगा और डार्विन वापिस जाने वाली दो उड़ानें भी प्रभावित होंगी। भारत अभी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के चपेट में है और देश के विभिन्न राज्यों के अस्पतालों में बिस्तर, आॅक्सीजन समेत मेडिकल उपकरणों व दवाइयों तक की किल्लत है। मंगलवार को लगातार छठे दिन भारत में संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 3 लाख से अधिक दर्ज किए गए।