अलास्का। अमेरिकी राज्य अलास्का में एक प्लेन क्रैश हो गया। इस घटना में प्लेन में सवार सभी 6 लोगों की जान चली गई है। अलास्का मीडिया के मुताबिक, डी हैलीलैंड केटचिकानो के टाउन में यह प्लेन क्रैश हो हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लेन पानी में गिर गया। मौके पर पहुंचे दो बचाव तैराकों में से भी कोई जीवित नहीं बचा। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि दुनिया के कोने-कोने से प्लेन क्रैश की खबरें आती रहती हैं। पिछले कुछ महीनों में रूस, म्यांमार सहित कई देशों से प्लेन क्रैश की खबरें सामने आई हैं। इससे पहले 10 जून 2021 को म्यांमार में सेना का एक विमान क्रैश हो गया गया था। इस हादसे में 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल थे। ये विमान हादसा मांडले में हुआ था।
दुर्घटनाग्रस्त हुआ पाक वायु सेना विमान
इधर पाकिस्तान वायुसेना का एक प्रशिक्षक विमान शुक्रवार को एक नियमित ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये हादसा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अटक इलाके के पास होने की पुष्टी की गई है। वायुसेना के तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले दोनों पायलट सफलतापूर्वक बाहर निकल गए थे। साथ ही विमान के मलवे से जमीन पर अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
अगर इतिहास के पन्नों में देखें तो पता चलता है कि, पाक वायूसेना के कई हवाई जहाज पहले भी हादसों का शिकार हुए हैं। वहां, सबसे ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त होने वाले विमानों में एफ-16 का नाम सबसे ऊपर है। पाकिस्तान की खस्त आर्थिक स्थिति के कारण, खराब मेंटेनेंस के चलते एफ-16 विमान 1980 के दशक से ही हादसों का शिकार होते रहे हैं। यहां यात्री विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले सामने आए हैं। बीते साल, मई के महीने में कराची में एक यात्री विमान हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टी की गई थी।
पीएएफ का यह तीसरा विमान, पिछले 18 महीनों के दौरान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बीते साल, सितंबर में भी कुछ इस तरह का ही हादसा हुआ था। तब भी पंजाब प्रांत के अटक के पास एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान पीएएफ का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वहीं, साल 2020 की फरवरी में ही एक मिराज जेट पंजाब के शोरकोट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। पड़ोसी मुल्क में विमान हादसों का रिकॉर्ड काफी लंबा रहा है।