गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के गांवों तक फैलाव होने से सतर्कता और भी बढ़ा दी गई है। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी और इससे संबंद्ध महाविद्यालयों को बीस मई तक पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इतना ही नहीं आॅनलाइन पढ़ाई पर भी रोक लगा दी गई है। इससे पहले विवि व कॉलेजों को 15 मई तक बंद रखने को कहा गया था। उच्च शिक्षा विशेष सचिव ने सभी विश्वविद्यालयों को सोमवार को ई-मेल भेजा है। इस दौरान किसी भी कर्मचारी को विश्वविद्यालय या कालेज में नहीं बुलाया जाएगा। साथ ही आनलाइन कक्षाओं को भी स्थगित रखने के लिए कहा गया है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने शासन के आदेश के बाद सभी कालेजों को इसका सर्कुलर भेज दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से पहले से ही 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जा चुका है।