काबुल। इन दिनों तालिबानी आतंकियों के कारण युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान में हालात काफी खराब हैं। इस बीच अधिकारियों की ओर से जानकारी मिली है कि देश के हेलमंद और बदख्शां प्रांतों में 35 से अधिक तालिबानी आतंकी मारे गए हैं। लड़ाकू विमानों से तालिबानी ठिकानों पर निशाना लगाया गया। ये ठिकाने हेलमंद के नाद अली और सांगिन जिलों में मौजूद थे।
आर्मी के अनुसार बदख्शां के आर्गो जिले में लड़ाकू विमान ने तालिबानी समूहों पर हमला किया। इस हमले में भी भारी मात्रा में हथियार नष्ट हुए। बयान में बताया गया कि इस हमले में न तो कोई सुरक्षा अधिकारी या जवान को नुकसान पहुंचा और न ही स्थानीय आम नागरिकों पर। इससे पहले अफगान सेना ने बाल्ख प्रांत के कालदार और चामताल जिलों में 81 आतंकियों के मारने का दावा किया। मई से अफगानिस्तान में दोबारा तालिबानियों की हिंसा शुरू हो गई है।
न्यूज एजेंसी के अनुसार इस हवाई हमले में आतंकी समूह के हथियारों की खेप भी तबाह हो गई। उल्लेखनीय है कि हेलमंद के 6 जिलों पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है। दरअसल यहां से विदेशी सेनाओं की वापसी हो रही है। बाइडन प्रशासन ने अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकी सेनाओं की वापसी का ऐलान अप्रैल में ही कर दिया था।