- क्रोध सहारे-परलोक सिधारे विषय पर आईएमएस लाल कुआं में नुक्कड़ नाटक आयोजित
गाजियारबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस के छात्रों द्वारा क्रोध सहारे, परलोक सिधारे विषय पर आभार क्लब के द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक के उद्घाटन के अवसर पर संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ ने कहा कि वर्तमान समय में युवाआें में अत्यधिक क्रोध एवं उत्तेजना का व्यवहार परिलक्षित हो रहा है। इस कारण अक्सर अप्रिय घटनाएं घटित हो रही हंै। कभी-कभी इन घटनाओं में जान की क्षति भी होती दिखाई पड़ती है। प्रमुख रूप से इन घटनाओं में रोड रेज, अनियमित यातायात, हार्न बजाने के बाद भी साइड न देना आदि शामिल है। अत्यधिक क्षणिक क्रोध के कारण छोटी-छोटी घटनाएं भी भंयकर रूप ले लेती हंै। डा. उर्वशी मक्कड़ ने बताया कि किसी भी स्थिति में अधिक उत्तेजित न होना एवं क्रोध को काबू में रखना ही इसका एक मात्र उपाय है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि किसी भी स्थिति में उकसावे में न आएं और शान्ति का व्यवहार अपनाएं रखें। मानवीय जीवन अत्यधिक मूल्यावान है तथा छोटी-छोटी भूलों से इसे खतरें में न डालें। नुक्कड़ मंडली द्वारा बहुत ही शानदार नाटक प्रस्तुत किया गया ।