नई दिल्ली। भारतीय सेना में चार साल के लिए युवाओं को नौकरी देने के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में युवाओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बिहार, राजस्थान, यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में युवाओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कई जगहों पर ट्रेनों की बोगियों, बसों में तोड़फोड़ की गई और उनमें आग लगाई गई। गाजियाबाद में भी युवाओं ने प्रदर्शन किया, युवाओं को पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया।
बिहार में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन की एक बोगी को आग के हवाले कर दिया जबकि हरियाणा के पलवल में जबरदस्त हिंसा हुई। बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर हमला किया गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि 4 साल पूरे होने के बाद अग्निवीरों के पास नए सिरे से शुरू करने के लिए 12 लाख का आर्थिक पैकेज होगा। ऋण, शैक्षिक पाठ्यक्रम, सीएपीएफ के लिए उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। विपक्ष छात्रों को गुमराह कर रहा है और उनके गुंडे सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट कर रहे हैं। यूपी के अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुलिस स्टेशन की इमारत और एक पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया। पश्चिम बंगाल के रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे छात्र आंदोलन के कारण नौ ट्रेनें रद्द और नौ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेटेड की गयी। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक एके गुप्ता ने कहा कि अग्निपथ प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के 4-5 इंजन और 2-3 डिब्बों में आग लगा दी गयी है। हम किये गए नुकसान का विश्लेषण करेंगे। एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिल रही है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोकी गई है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में अग्निवीरों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर तैनात पुलिसकर्मी। भारत वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ऊपरी आयु सीमा (भर्ती के लिए) को संशोधित कर 23 वर्ष कर दिया गया है। इससे युवाओं को लाभ होगा। भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी।
केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ राजधानी दिल्ली में भी विरोध देखने को मिल रहा है। आइटीओ में शुक्रवार को छात्र संगठन ने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। इस अग्निपथ स्कीम के विरोध के दौरान पुलिस और छात्र संगठन आइसा के कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली है।