मोदीनगर। महिलाओं के समूह की प्रमुख सामाजिक संस्था एहसास महिला समिति द्वारा महिला स्वरोजगार को लेकर अपने नवीन प्रोजेक्ट परिणीता स्वयं में सक्षम नाम से एक स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला गोविन्दपुरी स्थित स्नातन धर्म मंदिर में आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ लोकसभा सासंद सत्यपाल सिंह नें फीता काटकर किया। प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मेले में महिला उद्यमियों के लगे स्वरोजगार स्टॉल का शुभारंभ किया। इस दौरान मोदीनगर की विधायक डॉक्टर मंजू शिवाच एवं चेयरमैन मोदीनगर विनोद वैशाली भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शहर वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रमुख शिक्षाविद चानन लाल ढींगरा सहित शहर के प्रमुख संभ्रांत व्यक्तियों में स्वदेश जैन, दिलीप शर्मा, नीरज गर्ग एवं नीरज बतरा का भी विशेष सहयोग रहा। एहसास संस्था की संस्थापक एवं चेयरपर्सन अनुप्रीत कौर ने जानकारी दी कि इस मेले में स्वावलंबी महिलाओं को एक बङÞा प्लेटफार्म देकर उनकी प्रतिभा को दुनियां के सामने लानें का प्रयास किया गया। अनुप्रीत कौर के अनुसार इस कार्यक्रम में महिला उद्धमियों द्वारा फैंसी ड्रेस, आर्टिफिशल ज्वेलरी, हस्तशिल्प उत्पाद, हस्तनिर्मित सजावट की वस्तुएं, हस्तनिर्मित खाद्य पदार्थ, सहित अनेक उपयोगी वस्तुओं के स्टॉल लगाये गये। मंच का संचालन एहसासियंस स्वाति भोला एवं पूजा मित्तल ने किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ मोदीनगर के पत्रकार बंधु, शासन प्रशासन के अनेक अधिकारियों, शहर के अनेक संभ्रांत एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों, मोदीनगर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों के साथ-साथ गाजियाबाद शहर की भी पचास से अधिक प्रतिष्ठित, सामाजिक व व्यवसायिक महिलाओं नें शिरकत की। कार्यक्रम में पंहुचे प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने एहसास की महिला स्वरोजगार को लेकर की गई शुरूआत की मुक्त कंठ से प्रंशसा करते हुए आनें वाले समय में मोदीनगर की एहसास संस्था को प्रदेश सरकार की महिलाओं के लेकर संचालित सरकारी योजनाओं से भी जोड़ने की बात कही। लोकसभा सासंद सत्यपाल सिंह ने एहसास संस्था के प्रयासों की भरपूर प्रशंसा करते हुए संस्था के ऐसे प्रयास निरंतर जारी रखने को कहा। विधायक मोदीनगर मंजू शिवाच ने कहा कि एहसास संस्था अपने कार्यों से अब एक बङÞÞी मिसाल बन चुकी है और अन्य लोगों को भी इस संस्था से प्रेरणा मिल रही है। आये सभी अतिथियों का एहसास संस्था के द्वारा एहसास का प्रतीक चिन्ह एवं पौध लगा गमला देकर सम्मानित किया गया। एहसास संस्था की मोदीनगर इकाई की अध्यक्षा गुरमीत गुप्ता ने विस्तार से जानकरी देते हुए बताया कि इस आयोजन में अपने घर से ही स्वरोजगार चलाकर जीवनयापन कर रही अनेक महिला उद्यमियों के स्टॉल लगाकर उनके द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री करवाई गयी जिससे उनके व्यवसाय की समाज में एक अपनी पहचान भी कायम हो पाये और आनें वाले समय में उनके स्वयं के रोजगार में और भी अधिक बढ़ोतरी हो सके। यह मेला सुबह से लेकर देर शाम तक चला जिसमें शहर की तमाम महिलाओं नें आकर खरीदारी की। मेले में लाईव म्यूजिक की प्रस्तुति एवं तीज झूला विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। एहसास संस्था की सचिव तारिका माटा के अनुसार एहसास महिला समिति पिछले लगभग सात वर्षों से महिला उत्थान पर अनेक कार्यक्रम करती आ रही है और उसी कङी में यह परिणीता कार्यक्रम तीज सप्ताह में आयोजित किया गया है जिसमें महिलाओं के प्रमुख त्यौहार तीज को लेकर भी अनेक इंतजाम भी किये गए थे जिनका मेले में आनें वाली महिलाओं नें जमकर लुत्फ उठाया। टीम एहसास के अनुसार इस मेले से महिलाओं के अंदर उनके आत्म-विश्वास में निश्चित रूप वृद्धि होगी तथा उनको आगे बढ़ता देख अन्य महिलाएं भी प्रेरित होंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में रूचि विज, बिन्दु आत्रे, पूजा शर्मा, अर्चना आहुजा, सीमा कालरा, रजनी शर्मा, प्रतिभा गांधी, कीर्ती महेश्वरी, चरनजीत कौर, आन्या कालरा का विशेष सहयोग रहा