- इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों का जीसीए ने दिया जवाब
गाजियाबाद। गांव मोरटी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक ने करारा जवाब दिया है। आरडीसी में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में जीसीए के निदेशक राकेश मिश्रा ने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं। स्टेडियम के निर्माण में ऐसे लोग बाधा पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
बता दें कि गुरुवार को वीवीआईपी ग्रुप के प्रवीण त्यागी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उक्त प्रेस कान्फ्रेंस में क्रिकेटर मनोज प्रभाकर, पूर्व एमएलसी प्रशांत चौधरी, विश्वजीत सिंह आदि भी मौजूद थे। प्रेस कान्फ्रेंस में लगाए आरोपों को लेकर ही आज जीसीए की ओर प्रेस कान्फ्रेंस की गई। जीसीए के निदेशक राकेश मिश्रा ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए भूमि का क्रय-विक्रय गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को 4650 रुपए प्रतिवर्ग मीटर पर किया गया। जमीन की खरीद-फरोख्त में न तो गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन का कोई लेनादेना है और न ही उनका स्वयं का। उनके द्वारा यूपीसीए के बिहाफ पर केवल अधिकृत हस्ताक्षर हैं। क्रिकेट स्टेडियम की भूमि के किसी भी अंश पर उनका व उनके परिवार के किसी सदस्य का कोई क्रय-विक्रय नहीं है। स्टेडियम की जमीन के बाहर क्रय-विक्रय के लिए कोई भी व्यक्ति स्वतंत्र है।
उन्होंने कहा कि स्टेडियम की भूमि क्रय करने के पश्चात विद्युत विभाग द्वारा उसमें हाईटेंशन विद्युत लाइनें अनाधिकृत रूप से निकाली गई हैं जिसका विरोध शासन एवं मुख्यमंत्री स्तर तक दर्ज कराया गया था। इसमें विद्युत विभाग एवं सरकार द्वारा इसको कंसीडर करने का आश्वासन दिया गया है।
उन्होंने कहा कि वायु सेना द्वारा 40 मीटर ऊंचाई तक की एनओसी प्राप्त है, जिसमें स्टेडियम का निर्माण किया जा सकता है। जीसीए का प्रस्ताव उसको 70 मीटर तक बढ़ाने को कहा गया है। जिन लोगों से जमीन खरीदकर बेचने का आरोप लगाया गया है, उन लोगों से उनका कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की संपूर्ण जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की। उनका स्वयं का सपना है कि क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो जिसका लाभ गाजियाबाद एवं अन्य जनपदों के क्रिकेट खिलाड़ियों को प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि जीसीए द्वारा क्रिकेट की गतिविधियां आरपीएल क्रिकेट ग्राउंड पर संचालित होती हैं। इसकी स्वीकृति जीसीए द्वारा प्राप्त की हुई है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा जीवन क्रिकेट को समर्पित रहा है। आगे भी क्रिकेट एवं खेलों के लिए वे हर चुनौती को स्वीकार कर उसका सामना करने को तैयार हैं। जो लोग जीसीए पर कब्जा करना चाहते हैं उनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।