गाजियाबाद। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा.आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा के कुशल नेतृत्व में मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज ने गत वर्षों की भांति बीडीएस पाठ्यक्रम के तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए व्हाइट कोट एवं एकेडमिक अवार्डस सेरेमनी का आयोजन किया। इस समारोह में बीडीएस तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को अधिकारिक तौर पर क्लीनिक की जिम्मेदारी सौंपी गयी तथा सभी विद्यार्थियों को क्लीनिक में प्रवेश करने से पहले शपथ द्वारा चिकित्सा नैतिकता का पालन करने तथा रोगियों के लिये लाभकारी करने की प्रतिज्ञा दिलायी गयी।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डा. अनामिका शर्मा (प्रोफेसर एंड एचओडी पीरियोडोंटिक्स विभाग, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, मेरठ), डा. रियाज अहमद (प्रोफेसर, पीडिएट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेन्टिस्ट्री विभाग (एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, मेरठ) तथा चेयरमैन आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के डा.आरपी चड्ढा ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित करके किया। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर-पी.आर सुरिन्द्र सूद भी उपस्थित रहे।
डा. देवी चरण शेट्टी (प्रधानाचार्य, आईटीएस डेंटल कॉलेज ने प्रस्तुत रिपोर्ट में संस्थान के विभिन्न विभागों की मुख्य विशेषताओं और नवीनतम तकनीकों के बारे में बताया। डा. शेट्टी ने संस्थान द्वारा सभी नवीनतम सुविधाएं और बेहतर उपकरण प्रदान करने के लिए संस्थान का आभार प्रकट किया एवं उन्होंने सभी बीडीएस के विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को बधाई भी दी।
इसके बाद डा. श्रीनाथ ठाकुर (डायरेक्टर-पीजी कोर्सेज आईटीएस डेंटल कॉलेज) ने बीडीएस के छात्रों को शपथ ग्रहण करायी। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के बीडीएस पाठ्यक्रम के टॉपर्स तथा कॉलेज के बीडीएस पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को रैंक इम्प्रूवमेन्ट अवार्ड के रूप में प्रमाण-पत्र एवं कैश प्राइज से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही विशेष रूप से इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च, नई दिल्ली से सीनियर रिसर्च फैलोशिप प्राप्त करने वाले एमडीएस के विद्यार्थियों तथा उनके गाइड्स एवं को-गाइड्स को आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा एवं सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा कैश प्राइज एवं मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि डा. रियाज अहमद ने संस्थान के छात्रों को विश्व स्तरीय सुविधाओं के लिये संस्थान की सराहना की और सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दूसरे विशिष्ट अतिथि डा. अनामिका शर्मा ने एकेडमिक गतिविधियों के लिये संस्थान द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना की, जिसने आईटीएस डेन्टल कॉलेज को देश के सर्वश्रेष्ठ डेंटल कॉलेजों में से एक बना दिया है। वह संस्थान के अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से अत्यधिक प्रभावित हुईं क्योंकि उसके प्रयोग से सभी प्रकार के डेंटल मरीजों के लिये उच्च स्तरीय उपचार में मदद मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने रैंक इम्प्रूवमेन्ट अवार्ड देकर छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिये संस्थान द्वारा की गई पहल की भी सराहना की। अंत में सभी अतिथियों को आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।