- सफाई कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों को किया गया सम्मानित
गाजियाबाद। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में कचरा धन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर यह विशेष प्रयास सुनिश्चित किया गया जिसमें सभी नगर पालिका क्षेत्र एवं नगर पंचायत स्तर पर कचरा धन प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस मौके पर नगर क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया। नगर पंचायत निवाड़ी द्वारा कचरा धन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें 7 स्कूलों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर लगभग 70 माडल प्रस्तुत किए गए जिसमें प्रथम तानिया, द्वितीय प्रिंसी शर्मा एवं तृतीय वंशिका, फरहीन रहे। कचरा धन प्रदर्शनी में बेस्ट स्कूल प्राथमिक विद्यालय 1 एवं सरविन इंटरनेशनल रहा। निकाय द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की पीपीटी बच्चो को दिखाई गई और सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट के विषय में बच्चों को जागरूक किया गया तथा निकाय द्वारा निर्मित माडल प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी निवाड़ी नीति गुप्ता ने अवगत कराया कि नगर पंचायत निवाड़ी में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके डोर टू डोर डोर शत प्रतिशत कलेक्शन कराया जा रहा है, साथ ही गीले कूड़े से खाद बनाई जा रही है जिसका किसान जैविक खेती में प्रयोग कर रहे है। इस अवसर पर नगर पंचायत निवाड़ी में सफाई मित्र सम्मान अमृत दिवस भी मनाया गया जिसके अंतर्गत उन्हें ड्रेस का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत की चेयरमैन विमला देवी, अधिशासी अधिकारी नीति गुप्ता, सभासद, डीपीएम मीनू आर्य, आफिस स्टाफ, आध्यापक, तहसीलदार प्रकाश सिंह, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, आईआरएस अधिकारी शिखा भंडारी आदि मौजूद रहे।