गाजियाबाद। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर शनिवार को कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुरादनगर ब्लॉक के नेकपुर और देहदा में केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद वीके सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत की। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विभिन्न स्टॉल लगाए गए और जनसमान्य को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य कार्यक्रम गांव नेकपुर में आयोजित किया गया जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीण जुटे थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद वीके सिंह ने कहा कि यह यात्रा नहीं बल्कि ये विकसित भारत का वो संकल्प है जिसे पूरा करना है, मोदी की गारंटी मतलब है कि हर कामके पूरा होने की गारंटी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में निकाली जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ केवल मात्र एक यात्रा नहीं बल्कि ये विकसित भारत का वो संकल्प है जिसको पूर्ण करने में भारत के करोड़ों नागरिकों का सेवा, समर्पण, संकल्प हैं जिनके जरिए भारत नई दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और जो अभी तक इन योजनाओं से नहीं जुड़े हैं उनको इससे जोड़कर उनका जीवन खुशहाल बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का कमाल है कि आज हर गरीब का जीवन न सिर्फ बदला बल्कि खुशहाल हुआ है। 2014 से पहले किसी ने सोचा भी नहीं था कि हर घर नल से जल पहुंचेगा, हर मां बहन को धुएं से मुक्त मिल पाएगी या गरीब आदमी जो 70 साल तक बैंक नहीं पहुंच पाया उसके लिए बैंक के द्वार खुलेंगे। 2014 एक गरीब मां के बेटे ने इस दर्द को समझा और आज हर घर तक पानी पहुंच रहा है, उज्जवला योजना के तहत आज माताओं को चूल्हे के धुएं से मुक्त मिल गई है और जन धन योजना ने हर किसी को बैंक से जोड़ दिया। आज गरीब से गरीब व्यक्ति को मोदी की गारंटी पर विश्वास है क्योंकि मोदी की गारंटी मतलब है कि हर काम के पूरा होने की गारंटी। मोदी की सरकार में आज भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। हमारे गाजियाबाद परिवार में विकास के नए कीर्तिमान रचे हैं। गाजियबाद नित विकास की नई इबारत लिख रहा है।
कृषि गतिविधियों पर सत्र ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत की गयी तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जागरूकता रखने वाले और सहयोगी किसानों सुशील त्यागी, कैलाश त्यागी, आस मोहम्मद, बिजेंद्र, राजन त्यागी को सम्मानित किया गया। ड्रोन द्वारा उर्वरक स्प्रे का प्रदर्शन किसान सुशील त्यागी के सरसों के खेत पर कराया गया। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां – तेरा जलवा जलवा, स्वच्छता गीत आदि सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि का अभिनंदन करते हुए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें छात्रों एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत की उपलब्धियों का जश्न- भूमि रिकॉर्ड का 100% डिजिटलीकरण, ओडीएफ+ स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति, आदि पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग) के शिविर लगाकर जांच की गई, पीएम उज्ज्वला के अलावा कार्यक्रम में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, अग्रणी जिला प्रबन्धक, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपूर्ति एवं विपणन विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनमानस की समस्याओं सुना गया और सुझावों पर विचार किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक अजीतपाल त्यागी, ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी, केडी त्यागी, दोनों ग्रामों के ग्राम प्रधान, अरविन्द भारतीय, विनोद जिन्दल, सीडीओ अभिनव गोपाल, एडीएम ई रणविजय सिंह, सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, डीडी कृषि राम जतन मिश्र, एनआईसी तायल, पीडी प्रदीप नारायण दीक्षित, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव, एसडीएम मोदीनगर, डीएसओ सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व किसानों, महिलाओं, छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।