देहरादून। उत्तराखंड से अच्छी व बड़ी खबर है। प्रदेश ने भूकंप से पहले चेतावनी देने वाले ऐप को लांच किया और साथ ही ऐसा ऐप बनाने वाला पहला राज्य बना। जिसके साथ ही इस ऐप से जन सुरक्षा में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि इस ऐप से भूकंप के दौरान वहां मौजूद लोगों की लोकेशन भी मिल सकेंगी। वहीं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के सहयोग से बनाए गए इस ऐप के द्वारा भूकंप से पहले मदाद जाएगी। इसी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। जिससे इस ऐप के द्वारा लोगों को ऐप की जानकारी दी जाएगीे और इसका प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। इसी के साथ सीएस धामी ने कहा कि स्कूलों में भी बच्चों को लघु फिल्म के माध्यम से इस ऐप के बारे में जानकारी दी जाएगी।