- ईद मिलन समरसता भोज कार्यक्रम में की शिरकत, भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद अशफाक सैफी ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में अल्पसंख्यक अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अपने भविष्य को संवारने का काम कर रहे हैं। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की अनेक योजनाएं उनके कल्याण के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही हैं। केन्द्र व यूपी सरकार की सभी योजनाएं आमजन तक पहुंच रही हैं। वे शालीमार गार्डन में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रिजवान खान मीर के आवास पर ईद-मिलन समरसता भोज कार्यक्रम में शरीक हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती आई है। इस मौके पर मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉक्टर अमृता सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पार्षद अभिनव जैन, रुकमकेश यादव, यासीन त्यागी, असलम के सैफी, अमर चौधरी, सरफराज खान, अली हसन अल्वी, गुलबहार सैफी, इमरान खान, शाहिद सैफी, इमरान इलाही, असलम चौधरी आदि मौजूद रहे।