गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर में 5 से 7 जनवरी तक कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ टैक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में आयोजित
24 वीं राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2023 में उत्तर प्रदेश के अशोक नागर ने 40 प्लस सिंगल्स कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। अशोक नागर गाजिÞयाबाद स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल प्रताप विहार गाजियाबाद में शारीरिक शिक्षक हैं। इसमें प्रथम स्थान पर राजस्थान, द्वितीय स्थान उत्तर प्रदेश, तृतीय स्थान पर उत्तराखंड रहा। इस चैम्पियनशिप में 28 राज्यों के महिला एवं पुरुष टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि महाबली सतपाल पहलवान के द्वारा किया गया। बसंत राणा विशेष अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन आॅफ इंडिया के समस्त पदाधिकारी, डिप्टी सीईओ प्रदीप शर्मा अध्यक्ष दिल्ली टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन, कुमकुम शर्मा चेयरपर्सन दिल्ली टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के सचिव दिलीप सिंह, गाजिÞयाबाद के सचिव राहुल देव, नरेश कुमार, दलीप अरोड़ा, डॉक्टर प्रवीन कुमार, बाबू लाल थापा, परदीप चौधरी, कुलदीप आदि उपस्थित थे। समापन समारोह पर मंच का संचालन डा. प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।