गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के जिÞलों के घरेलू उत्पादों को प्रोत्साहित करने वाली ओडी ओपी योजना( वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट), प्रदेश सरकार की एक महात्वाकांक्षी व उपलब्धियों में से एक है। इसी के अंतर्गत, दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डी.एस. मिश्रा द्वारा यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के सीएमडी डॉ. पीएन अरोड़ा एव्ां निदेशिका डॉ. उपासना अरोड़ा को ओडी ओपी उत्पाद उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस अमूल्य उपहार हेतु डॉ. पी एन अरोड़ा एव्ां डॉ. उपासना अरोड़ा ने मुख्य सचिव का हृदय से आभार व्यक्त किया। डॉ. अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक जनपद के हस्तकला ,हस्तशिल्प एवं विशिष्ट हुनर को सुरक्षित एवं विकसित किया जाए ताकि उस जनपद में रोजगार सृजन हो और अथिक समृद्धि का लक्ष्य हासिल हो सके। वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के जरिए कारीगरों को स्थानीय स्तर पर भी अच्छा मुनाफा मिल सकेगा और उन्हें अपना घर, जिला छोड़कर दूर किसी दूसरी जगह नहीं भटकना पड़ेगा। इस वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के जरिये प्रदेश के जनपदों के सभी कलाकारों को आर्थिक रूप से भी मदद करना भी एक सराहनीय कदम है।