गाजियाबाद। डीपीएसजी इंटरनेशनल विद्यालय में यूनिवर्सिटी फेयर का आयोजन किया गया। देश-विदेश के लगभग 35 से भी अधिक विश्वविद्यालय एक स्थान पर उपलब्ध रहे। गोविंदपुरम, शास्त्रीनगर, राजनगर एक्स्टेंशन, हापुड़, पिलखुवा, लालकुआं, क्रॉसिंग रिपब्लिक, लैन्डक्राफ्ट, मुरादनगर तथा आसपास के क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यूनिवर्सिटी फेयर में आरएमआईटी विश्वविद्यालय, आस्ट्रेलिया; वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान, थापर इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी, मोनाश, क्राइस्ट, एटलस स्किल टेक, अजीम प्रेमजी, बेनेट यूनिवर्सिटी, बिट्स लॉ स्कूल, ब्रिटिश कॉउनसिल डिवीजन, फूटवेयर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, एनआईआईटी विश्वविद्यालय, ओपी जिंदल ग्लोबल, पंडित दीनदयाल यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आॅफ बाथ, पर्ल एकेडमी, यूपीई देहरादून, प्लक्ष, ऋषिहुड, आरवी यूनिवर्सिटी, शिव नादर, फ्लेम यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आॅफ सिनसिनैटी, अशोका, वोक्सेन यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि मौजूद रहे तथा छात्रों का उचित मार्गदर्शन किया। इस विशेष मेले में न केवल छात्र अपितु अभिभावकों ने भी अपने बच्चों के लिए अलग-अलग विश्वविद्यालयों से संबंधित परामर्श लिया व इस निशुल्क सुविधा का लाभ उठाया। अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों को सराहा तथा बताया कि किस प्रकार से इस यूनिवर्सिटी फेयर में आकार वह लाभान्वित हुए तथा उनके अनेक प्रश्नों के उत्तर जान पाए जो उनके बच्चों के भविष्य के लिए अति लाभदायक सिद्ध होगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय तिवारी ने बताया कि डीपीएसजी के छात्रों को अनुकूल अवसर प्रदान करने हेतु हम पहले से आॅस्ट्रेलिया, अमेरिका, एशिया, यूरोप, ब्रिटेन, तथा न्यूजीलैन्ड में कॉलेज व विश्वविद्यालय के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं तथा शहर के छात्रों को प्रत्यक्ष रूप से परामर्श देने हेतु इस विशेष मेले का आयोजन किया गया जिससे क्षेत्र के अन्य विद्यालय भी लाभ उठाया सके। साथ ही उन्होंने बताया कि डीपीएसजी सोसाइटी ने एक पारंगत कैरियर कॉउंसलिंग और यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सीसीयूपी सेल स्थापित किया है जोकि छात्रों व अभिभावकों को व्यक्तिगत रूप से परामर्श देकर उचित मार्गदर्शन करने का कार्य करता रहा है, जिसके परिणामस्वरूप डीपीएसजी सोसाइटी के छात्र वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 में ही अब तक प्रमुख राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से लगभग 5,84,250 डॉलर की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है। विद्यालय व डीपीएसजी सोसाइटी छात्र केंद्रित कार्यक्रमों का संचालन करता रहा है तथा आगे भी वह इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। विद्यालय की कॉर्डिनेटर श्रीमती निधि नारायण के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।