गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में पीजीडीएम पाठ्यक्रम 2021-23 बैच के नव प्रवेषित छात्र-छात्राओं हेतु दो दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम 27 अगस्त से होगा। भावी प्रबंधको के समक्ष अवसर और चुनौतियों के विशय पर इसका आयोजन किया जा रहा है। इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी नितिन अग्रवाल के संरक्षण एवं संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ के मार्गदर्शन में होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पावर ग्लोबल इनर्जी इडिया के सीईओ पंकज दूबे, पूर्व सीईओ आयसर एवं हिताची एमजीआरएम लिमिटेड के सीईओ राजन भंडारी करेंगे। डा. उर्वशी मक्कड़ ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में कारपोरेट जगत के 30 से अधिक प्रख्यात विशेषज्ञों एवं प्रतिनिधियों सुशील अग्रवाल, सीएमडी एवरो इंडिया लि., गौरव सैनी डायरेक्टर एचआर, एचएमडी ग्लोबल नोकिया फोन, शरद वर्मा, नेशनल सेल्स हेड, साउथ ऐशिया, होया सर्जिकल ओपटिक्स, कमलेन्दु बाली, डाररेक्टर, कोन्सटिक्स एवं आईएमएस एलुमिनीज आदि भी छात्रों को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम का उददेश्य छात्रों की प्रबंधन शिक्षा के समक्ष चुनौतियों एवं उसका सामना करने के विभिन्न पहलुओं से छात्रों को अवगत कराना है।