गाजियाबाद। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हापुड़ के सीएमओ कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयुष्मान भारत योजना से आबद्ध सभी निजी चिकित्सालयों में तैनात आयुष्मान मित्रों ने भाग लिया। योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. मारूफ चौधरी ने बताया कि नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. वेदप्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में हुई बैठक में आयुष्मान भारत जिला क्रियान्वयन टीम द्वारा आयुष्मान मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया और योजना के पात्र लाभार्थियों के अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया गया। बता दें कि आयुष्मान योजना के लाभार्थी परिवार को हर वर्ष पांच लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार योजना से आबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में दिया जाता है। यह लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। जन सुविधा केंद्र से आयुष्मान निशुल्क बनवाया जा सकता है।