- 24 से 26 मार्च तक राज्य की अनूठी कला, नृत्य-संगीत और खानपान का लोगों ने लिया आनंद
नई दिल्ली। उदयपुर के प्रमुख मनोरंजन स्थल अर्बन स्क्वायर मॉल में आयोजित हुए तीन दिवसीय फूड और म्युजिक फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए उदयपुर के लोगों में अच्छा उत्साह दिखाई दिया। यहां पर लोगों को राज्य की अनूठी कला, नृत्य व संगीत के साथ राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिला। विशेष रूप से धरोहर कार्यक्रम के तहत मॉल में राज्य की प्रमुख कला, नृत्य और संगीत को प्रस्तुत किया गया। इसके तहत गोरबंद, चारी, गेर, तेरह-ताली, कालबेलिया, भवाई, घूमर और फूलो की होली का लोगों ने खूब आनंद लिया। इसके साथ ही यहां राजस्थान के प्रमुख लोक संगीत का आनंद उठाने का भी मौका मिला, जिसे प्रसिद्ध बैंड ग्रुप जिप्सी द्वारा पेश किया गया था। इस फेस्टिवल के दौरान राजस्थान की कठपुतली कला को भी बढ़ी जीवंतता के साथ पेश किया गया। इस आयोजन पर भूमिका ग्रुप के प्रबंध निदेशक उद्धव पोद्दार ने कहा कि अर्बन स्क्वायर मॉल में लोग एक यादगार पल बिताने के लिए आते हैं। इस कार्यक्रम के जरिए हमने उनके यादगार पलों में एक और कड़ी जोड़ने का प्रयास किया है। राजस्थान की कला, संस्कृति और खानपान दुनिया में अनुठे है। जिसका आनंद उठाने के लिए देश और दुनिया के लोग राजस्थान घूमने के लिए आते है। इस पर गर्व करते हुए हमने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।