गाजियाबाद। हर वर्ष की भांति इस बार भी 17 फरवरी से तीन दिवसीय फ्लावर शो एवं चटकारे का आयोजन किया जा रहा है। लैंडक्राफ्ट डवलेपर्स द्वारा हार्टिकल्चर सोसायटी के सहयोग से किए जा रहा कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से रात्री 10 बजे तक चलेगा। गोल्फ लिंक सोसायटी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक प्रजातियों के पौधों का प्रदर्शन होगा। पर्यावरण व प्रदूषण के साथ-साथ आक्सीजन एवं इम्यूनिटी बूस्टर पौधे व योगा कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे। संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए आरडीसी स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान लैंडक्राफ्ट डवलेपर्स के निदेशक राकेश गोयल व ललित जायसवाल ने बताया कि साक्षरता, रिसाइकिलिंग सामग्री का उपयोग तथा कंपोस्टिंग इत्यादि प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएंगे। किचन गार्डन, टेरेस गार्डन, वर्टिकल गार्डन, लैंडस्केपिंग, विभिन्न प्रकार की मेडिसनल प्लांट्स, वायु शोधन करने वाले पौधे, बोनसाई, स्वदेशी पुष्प, फल एवं रसायन रहित आर्गेनिक सब्जियों का प्रदर्शन किया जाएगा। फ्लावर शो में मनोरंजन एवं अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा जैसे कला उदभव केन्द्र, योग साधना, मेहंदी, टेटू, रंगोली, पतंगबाजी, झूले, बर्डस, बटर फ्लाई, विभिन्न प्रकार के स्टाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि रहेंगे। रमा त्यागी ने बताया कि इस बार विशेष रूप से अर्बन गार्डिनिंग जैसे हाईड्रोपोनिक, एक्वापोनिक एवं एरोपोनिक के द्वारा पौधे किस प्रकार उगाए जा सकते हैं, इसको प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जी-20 सम्मेलन एवं इंटरनेशनल मिलेटस वर्ष 2023 के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। ललित जायसवाल ने बताया कि फ्लावर शो एवं चटकारे में मनोरंजन के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन व विभिन्न शहरों से फूड स्टाल्स में मुख्य रूप से फत्ते की कचौड़ी, आगरा के परांठे, नागपाल के छोले-भठूरे एवं प्रमुख नगरीय मुख्य स्वादिष्ट व्यंजन रखे गए हैं। पर्यावरण की सुरक्षा हेतू थैले, कपड़े इत्यादि सामग्री के क्रय-विक्रय का भी ध्यान रखा गया है। आयोजन भव्य, ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं प्रेरणादायक होगा। बागवानी से संबंधित कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नोएडा, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण, सीएचडब्ल्यू आदि की भी सहभागिता रहेगी।