गाजियाबाद। मेरठ रोड मुरादनगर स्थित केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में 2, 3 और 4 मार्च को आयोजित वार्षिक इंट्रा-इंस्टीट्यूशनल और इंटर-कॉलेजिएट कल्चरल फेस्ट, इपौक@प्रस्तुति का सनबर्न डीजे नाईट के साथ समापन हो गया। ग्रुप डांस, फ्लैश मॉब, नुक्कड़ नाटक, फुटलूज, स्किट और माइम जैसे ग्यारह संस्थागत कार्यक्रमों के साथ इस कल्चरल फेस्ट की शुरूआत हुईे इंटर-कॉलेजिएट कल्चरल फेस्ट के अंतर्गत, इन कार्यक्रमों में विजेता टीम्स ने फिर 3 और 4 मार्च को विभिन्न कॉलेजों से आई विभिन्न टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा की। 3 मार्च की रात, दर्शन रावल का लाइव कॉन्सर्ट के साथ समाप्त हुई और छात्रों के मन में 4 मार्च के लिए और उत्साह एवं उमंग जगा गई। इंटर-कॉलेजिएट स्तर पर कुल मिलाकर 39 टीम्स ने बैंड वॉर, ग्रुप सिंगिंग, नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस, स्किट, तथा फैशन शो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लियो टेकनिया इंस्टीट्युट आफ एडवांस्ड स्टडीज से ह्यटीम अमृतवाह्ण बैंड वॉर में विजेता रही, वहीँ दूसरी ओर महाराजा अग्रसेन की ह्यटीम अभिनयह्ण नुक्कड़ नाटक में विजेता रहीे ग्रुप सिंगिंग और ग्रुप डांस में क्रमश: काईट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस से ह्टीम फोल्कियाह्ण और श्री वेंकटेसवरा से वर्व डांस क्रू ने पहला स्थान हासिल किया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलता देख संस्थान के निदेशक, डा. ए गर्ग, ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं सभी गणमान्य निर्णायकों का हार्दिक अभिनन्दन करना चाहूँगा कि उन्होंने काईट के प्रांगण में आकर संस्थान की शोभा बढ़ाई और बिल्कुल फाएर रिजल्ट घोषित किये। फेस्ट के संयोजक, डॉ. सतीश कुमार, ने इपौक@प्रस्तुति’23 में कार्यक्रत सभी छात्र, फैकल्टी कोआर्डिनेटर एवं स्टूडेंट कोआर्डिनेटर का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का अंत सनबर्न डीजे के साथ बड़े हर्ष और उल्लास के साथ हुआ।