- 7 चरणों में आयोजित की गई थी प्रतियोगिता
- गुजरात क्लब ने किया प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश पश्चिम दूरसंचार परिमंडल, मेरठ द्वारा एएलटीटीसी गाजियाबाद के परिसर में तीन दिवसीय 19वीं अखिल भारतीय बीएसएनएल शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। शतरंज प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से बीएसएनएल के 13 परिमंडलों ने हिस्सा लिया जिनमें तमिलनाडु ,गुजरात, झारखंड, यूपी (वेस्ट), आंध्र प्रदेश , सीएन-टीएक्स (नार्थ),हरियाणा , मध्य प्रदेश , बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तराखंड एवं असम परिमंडल शामिल हुए। इन परिमंडलों के 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें 18 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी हैं। शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 7 चरणों में किया गया था जिसमें कुल 24 टीम बनी एवं 168 मैच खेले गए। सभी मैच रोमांचक रहे। एकल प्रतियोगिता में सीएन-टीएक्स नार्थ क्लब पी जय कुमार तीसरे नंबर पर रहे, दूसरे नंबर पर गुजरात के हेमल टांक रहे एवं प्रथम स्थान विजेता तमिलनाडु के राम एस कृष्ण रहे । विजयी टीमों में तीसरे नंबर पर क्लब झारखंड रहा, दूसरे नंबर पर सीएन टीएक्स नार्थ रहा एवं प्रथम स्थान पर क्लब गुजरात रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक एएलटीटीसी नितिन जैन ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) बीएसएनएल परिमंडल कार्यालय मेरठ प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव , प्रधान महाप्रबंधक अखिलेश गुप्ता जी ,वरिष्ठ महाप्रबंधक प्रशासनिक एएलटीटीसीश्री देवी प्रसाद , सुभाष चंद महाप्रबंधक बीएसएनएल बीए गाजियाबाद, सुखदेव महाप्रबंधक एएलटीटीसी गाजियाबाद (प्रतियोगिता पर्यवेक्षक) आदि उपस्थित रहे।