- नगर निगम करेगा निशुल्क रजिस्ट्रेशन
गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा डॉग्स लवर के लिए सहूलियत की गई है। यदि कोई व्यक्ति निराश्रित देसी नस्ल के श्वान को गोद लेकर उनकी देखभाल करना चाहता है तो दो श्वान को रखने के लिए निगम द्वारा निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. अनुज द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया कि मेयर आशा शर्मा व नगर आयुक्त के निर्देर्शानुसार ऐसे पशु प्रेमी जो ऐसे श्वान जो बीमार हैं जो पूरी तरह से चल फिर नहीं पाते हैं या फिर ऐसे श्वान जो देसी नस्ल के हैं (अधिकतम दो यानी कि एक पशुपालक केवल दो श्वान रख सकता है) ऐसे पशु प्रेमी / डॉग्स लवर जो इन श्वान को गोद लेता है उनको अपने घर में रखता है पालतू श्वान की तरह, उनके लिए रजिस्ट्रेशन पूर्णतया निशुल्क किया गया है। उनके द्वारा आॅफलाइन प्रक्रिया का उपयोग किया जाएगा और गाजियाबाद नगर निगम में आकर संबंधित विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा किंतु रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रहेगा। श्वान हेतु आरडब्लूए से सहयोग करने की अपील की गई है। कुछ ऐसी सोसायटी तथा आरडब्ल्यूए जो डॉग लवर्स के ऊपर जुर्माना लगा रहे हैं वह उचित नहीं है। उनसे अपील की गई है कि डॉग लवर्स तथा आरडब्ल्यूए पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर ऐसा स्थान चयनित करें जहां पर श्वान को खाना खाने के लिए दिया जा सके। किसी प्रकार का जुर्माना न लगाएं बल्कि डॉग लवर्स भी आरडब्लूए से बातचीत करके सोसाइटी मोहल्ले में एक स्थान चयनित करें जिससे आम जनमानस को भी सुविधा हो सके।
डॉग लवर्स आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, मकान नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि नगर निगम में आकर आॅफलाइन प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ताकि निराश्रित श्वान का रजिस्ट्रेशन कराकर उसको पालतू पशु के रूप में उसकी देखभाल की जा सके।