गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी अपना बड़ा और महत्वपूर्ण अभियान शुरू करने जा रही है। मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने गत दो सितंबर को गाजियाबाद से किया। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य 15 सितंबर तक प्रत्येक शहीद के गांव से मिट्टी एकत्रित कर ब्लॉक तक लानी है। सभी ब्लॉकों से मिट्टी एकत्र कर प्रदेश मुख्यालय में भेजी जाएगी। उसके उपरांत यह मिट्टी दिल्ली लाई जाएगी। इस मिट्टी का उपयोग दिल्ली में बने शहीद स्मारक में किया जायेगा। सर्वप्रथम जे. पी. नड्डा मोहननगर पहुंचे उसके उपरांत वहां उन्होंने शहीद के परिजनों के घर से मिट्टी एकत्र की। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के बैंड समूह के छात्रों के द्वारा स्वागत समारोह में सुंदर प्रस्तुति के माध्यम से अभिनंदन किया गया। शहीद मोहित शर्मा के परिजनों से भेंट करके उनके गांव की पवित्र मिट्टी को लिया गया। इसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया।