नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को श्रीनगर में जहां प्रसिद्ध कैमिस्ट माखनलाल बिंद्रू की आतंकियों ने हत्या कर दी थी वहीं गुरुवार को आतंकियों ने ईदगाह इलाके में एक स्कूल में घुसकर फायरिंग की। फायरिंग में स्कूल की प्रिंसिपल सतिंदर कौर और एक शिक्षक की मौत होने की खबर है। पांच दिनों में घात लगाकर हत्या करने की यह 7वीं घटना है, जिसमें से 6 सिर्फ श्रीनगर की ही हैं। मंगलवार को आतंकियों ने श्रीनगर के इकबाल पार्क इलाके के प्रतिष्ठित केमिस्ट माखनलाल बिंद्रू की हत्या कर दी गई। आतंकियों ने उन्हें मेडिकल स्टोर में घुसकर गोली मारी। बुधवार को उनकी बेटी डॉक्टर श्रद्धा बिंद्रू ने आतंकियों को बहस करने की चुनौती दी थी।
डॉ. श्रद्धा ने कहा कि वो अपने कश्मीरी पंडित पिता की बेटी हैं। आतंकियों में अगर हिम्मत है तो वो उनके सामने आएं और बहस करें। 68 साल के जिस कश्मीरी पंडित केमिस्ट को आतंकियों ने गोली मारी, वह उन चुनिंदा लोगों में थे, जिन्होंने 90 के दशक में भी कश्मीर नहीं छोड़ा था। उनके बारे में सभी की एक राय थी कि उनकी दुकान पर नकली दवाई नहीं मिलती है। जो दवाई कहीं नहीं मिलती थी व बिन्द्रू की दुकान पर मिल जाती थी।