-सभी टीमों को दिया गया 24 घंटे का समय, बनाए भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रोजेक्टस
गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस ने हाल ही में इन्नोहैक्स 2.0 का आयोजन किया। इन्नोहैक्स संस्थान द्वारा शुरू किया गया एक वार्षिक हैकथॉन है जो प्रतिभाशाली युवाओं को आईटी से सम्बंधित प्रोजेक्ट्स बनाने अथवा प्रॉब्लम-सोल्विंग स्किल्स पर काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस हैकथॉन में 12 विभिन्न राज्यों से 34 टीम्स ने भाग लिया था जिसमे कि डॉ. अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, दिल्ली से आई आँल गर्ल्स टीम ने सबको अपने हुनर से मोहित कर दिया। इवेंट के प्रथम दिवस की शुरूआत उद्घाटन समारोह से हुई। डॉ. आदेश कुमार पांडेय (डीन आईटीएस), डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी (हेड कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग), सौरभ कुमार (एजीएम टीबीआई), और अन्य फैकल्टी सदस्यों की उपस्थिति में माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर और इन्नोहैक्स 2.0 एंब्लेम का अनावरण कर हुई। मिस खुशबू वर्मा (सॉफ्टवेर इंजीनियर एप्पराईट), कुशल विजय (सॉफ्टवेर इंजीनियर माइक्रोसॉफ्ट), हर्ष शर्मा (एसडीई, मेज) कार्यक्रम में बतौर जज उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर मिस खुशबू गोयल, मिस कृतिका शुक्ला और रिषभ बंसल सभी टीम्स के मेंटोर के रूप में कार्यक्रम में सबका मनोबल बढ़ा रहे थे।
सभी टीम्स के उत्साह को देखते हुए सौरभ कुमार (एजीएम टीबीआई) ने किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हार जीत को न सोचते हुए हमें ये ध्यान देना चाहिए कि सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें और अपना बेस्ट दें।
उद्घाटन समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। सभी टीम्स को 24 घंटों का समय दिया गया जिसमें उन्हें आईओटी ब्लॉकचेन, एक्सटेंडेड रियलिटी आदि से सम्बंधित प्रोजेक्ट बनाने थे। सभी टीम्स ने मेंटोर्स की गाइडेंस में भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट्स बनाये जिनमे से टॉप 3 को इवेंट समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से टीम रेवोलुशन ने पहला स्थान हासिल किया, काईट से टीम एलिवेटेड ने दूसरा स्थान और डी. वाई पाटिल कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग से टीम वेप्टर ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता, फर्स्ट रनर उप, सेकंड रनर उप टीम्स को 50 हजार रुपए, 25 हजार रुपए और 15 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई। समापन समारोह में डॉ. नलिन श्रीवास्तव (नवाचार प्रमुख, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को इनोवेशन पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया और स्टार्टअप हब पर अपना स्टार्टअप रजिस्टर कर फंडिंग स्कीम्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी। संस्थान के निदेशक, डॉ. ए गर्ग ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इन्नोहैक्स 2.0 की पूरी टीम ने इस साल पहले से भी ज्यादा मेहनत की है और मैं डॉ. आदेश कुमार पांडेय (डीन आईटीएस) को इस इवेंट को सफल कराने हेतु बधाई देता हूं। लव बब्बर (मशहूर यूट्यूबर), एचडीएफसी के प्रतिनिधित्व (प्रायोजक), माय स्फीयर (प्लैटिनम प्रायोजक) भी कार्यक्रम का हिस्सा रहे। कार्यक्रम का समापन सभी जजेस, मेंटोर्स, अतिथियों, प्रायोजकों और फैकल्टी कोआर्डिनेटर को मोमेंटो प्रदान कर हुआ।