गाजियाबाद। न्याय पंचायत लोनी देहात-2 व 3 की मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन विद्यालय समय के पश्चात 3.00 बजे सुधीर जयसवाल (डायट मेंटर) की अध्यक्षता में उच्च प्रा. वि. अमित विहार, लोनी में किया गया। जिसमें न्याय पंचायत के आवंटित विद्यालयों के शिक्षकों ने बड़ी संख्या में टीचर्स डायरी, कक्षा शिक्षण योजना, वि. शिक्षण योजना तथा उपयोगी टीएलएम के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक- संकुल अब्दुल कादिर ने किया। सभी के स्वागत के बाद ममता श्रीवास्तव (शिक्षक- संकुल) ने प्रेरणा गीत से बैठक का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कार्यालय महानिदेशक स्कूल शिक्षा, लखनऊ द्वारा दिये गए एजेंडे के अनुसार सभी बिंदुओं को एक-एक कर चर्चा एवं विचार-विमर्श का बिंदु बनाया गया। जिला स्तरीय तथा ब्लॉक स्तरीय बैठकों के दिशा निर्देशों को डायट मेंटर द्वारा सभी के समक्ष साझा किया गया। निपुण लक्ष्यों व एफएलएन पर सहयोगत्मक एवं सामूहिक चर्चा की गयी। ममता श्रीवास्तव ने शिक्षक संदर्शिकाओं के उपयोग की महत्ता पर प्रकाश डाला। अब्दुल कादिर (शिक्षक संकुल) ने विद्यालयों को निपुण बनाने में सहायक पांच पॉइंट टूल किट्स पर बिंदुवार विस्तृत चर्चा की। बैठक के उद्देश्यों और आवश्यकता से परिचित कराते हुए डायट मेंटर ने कहा कि हमें विद्यार्थियों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग देते हुए सभी विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए भरसक प्रयास करना है ताकि सभी विद्यार्थी दिसम्बर माह तक समय रहते कामयाब हो सकें। सुभाष शर्मा ने अपने शैक्षिक अनुभवों को बड़े रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। रेणु ने गणित विषय, प्रियदर्शनी शर्मा ने वृत्त का क्षेत्रफल और उपचारात्मक शिक्षण योजना, रेनुबाला ने पर्यावरण सम्बंधी, प्र.अ. अंजू ने वि. शिक्षण योजना, रीना ने कक्षा 3 की शिक्षण योजना का प्रभावी और बहुत सुंदर प्रस्तुतिकरण किया। जिससे पूरा सदन मंत्रमुग्ध हो उठा और बहुत सराहना की गयी। मो. सगीर, पुष्पा रानी, पिंकी शर्मा, कविता, गुलशन बेगम, ग्रीष्मा कुमारी, रूचि, कमरुल हसन, राहुल मावी आदि ने अपने सुंदर व प्रभावी विचार व्यक्त किये। कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने, बच्चों की सक्रिय सहभागिता और विद्यालय वतावरण को सुंदर व प्रभावी बनाने पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। संकुल बैठक समय पर पुनर्विचार, निपुण लक्ष्य एप में आने वाली कठिनाइयाँ (जैसे समय सीमा में परिवर्तन, कक्षा 1 में मात्राओं का उपयोग) आदि समस्याओं को सदन में सदन सदस्यों ने रखा। सुधीर जयसवाल (डायट मेंटर) ने मैत्रीपूर्ण माहौल में सभी की जिज्ञासाओं का सकारात्मक रूप से समस्या समाधान किया। विद्यालयों में सहयोगात्मक मैत्रीपूर्ण माहौल बनाकर शिक्षण कार्य करने का संकुल क्षेत्र के सभी टीचर्स ने प्रण किया। अंत में शिक्षक संकुल अब्दुल कादिर ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। विशेषत: उच्च प्रा. वि. अमित विहार, लोनी की ई. प्रधानाध्यापिका रश्मि बेनिवाल, सुषमा, मीनाक्षी, विमलेश, राज सिंह एवं शालिनी शर्मा आदि के महत्वपूर्ण सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। अंत में विद्यालय की ओर से सुधीर जायसवाल (डायट मेंटर), अब्दुल कादिर एवं ममता श्रीवास्तव (शिक्षक संकुलों) का पौधा भेंटकर स्वागत किया गया।