- 37 शिक्षकों को किया जाएगा सम्मानित
गाजियाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद वसुंधरा में पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के बारे में जानकारी देने के लिए शुक्रवार को स्कूल में प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। डीपीएसजी वसुंधरा के प्रिंसीपल त्रिलोक सिंह बिष्ट ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश व अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास होंगी। उन्होंने बताया कि सभी 37 शिक्षकों को सिल्वर मैडल से सम्मानित किया जाएगा। सिल्वर मैडल दिए जाने के बारे में उन्होंने बताया कि 15 साल तक शिक्षण सेवा में रहने वाले शिक्षकों को यह सम्मान दिया जाता है। जो शिक्षक 25 साल तक शिक्षण कार्य में रहते हैं उन्हें गोल्ड मैडल दिया जाता है। लेकिन इस बार गोल्ड मैडल के लिए एक भी शिक्षक नहीं है। उन्होंने डीपीएसजी के सभी स्कूलों के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीपीएसजी वसुंधरा के विद्यार्थी किस तरह हर क्षेत्र में अपना झंडा गाड़ रहे हैं। कई विद्यार्थियों का विश्व की कई यूनिवर्सिटी में न केवल चयन हुआ है बल्कि उन्हें हायफन भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में एनसीसी भी है। 37वीं बटालियन एनसीसी द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्काउट व एनसीसी बच्चों को इंसान बनना सिखाती है। डीपीएसजी नीति आयोग से संबंद्ध है। उन्होंने बताया कि स्कूल के आठ बच्चों ने प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को रट्टू नहीं बल्कि सवाल पूछने की क्षमता को विकसित किया जाता है।