- आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी क्लब ने महिलाओं को बांटे 250 सेनेटरी पैड
गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर ने राजेंद्रनगर स्थित राधेश्याम पार्क मंदिर के पास आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में एनीमिया अवेयरनेस कैंप लगाया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं के रक्त की जांच कर हीमोग्लोबिन की टेबलेट्स निशुल्क बांटी गई। शिविर में अनुभवी चिकित्सकों ने महिलाओं को रोगों से बचाव के लिए निशुल्क परामर्श दिया। इसके साथ ही महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित कर जागरूक किया गया। शिविर में करीब 20 महिलाओं ने एनीमिया की जांच कराई। इस मौके पर एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद की वैक्सीनेशन इंचार्ज डा. पवन कुमारी ने कहा कि आजकल खानपान में बदलाव आ रहा है। जिसके कारण महिलाओं में भी कई तरह की बीमारियां होने लगी हैं। इसलिए जागरूक होकर किसी भी बीमारी को आसानी से हराया जा सकता है। रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव ने बताया कि महिलाओं में रक्त की कमी होने पर कई तरह की बीमारियां पनप रही हैं। महिलाओं में रक्त की कमी न हो इसकी जांच के लिए एनीमिया कैंप लगाया गया है। इसके साथ ही महिलाओं को 250 सेनेटरी पैड वितरित कर उनके इस्तेमाल के तौर तरीके बताए गए। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने भीतर जागरूकता लाकर कई तरह की बीमारियों को दूर कर सकती हैं।
इन क्लबों ने निभाई मुख्य भूमिका
एनीमिया अवेयरनेस कैंप अभियान को आगे बढ़ाने में रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष रो अशोक शर्मा, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की रो अध्यक्ष कुनिका भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष रो अशोक शर्मा ने विशेष सहयोग किया। वहीं, रो कुनिका भार्गव ने कहा कि एनीमिया कैंप महिला और छात्राओं को बीमारी से बचाने के लिए एक अच्छी पहल है। समय पर जांच कराने से महिलाएं भविष्य में गंभीर बीमारी होने से बच सकती हैं। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि रोटरी क्लबों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की अपील पर जनपद में महिला और बेटियों में एनीमिया की जांच के लिए शिविर की शुरूआत की गई है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि महिलाएं और बेटियां शिविर में आकर एनीमिया कैंप का लाभ उठा सकते हैं।