गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-12 स्थित फ्रेंड्स को-आपरेटिव सोसायटी में शुक्रवार को निर्जला एकादशी पर छबील लगाकर मीठा शरबत बांटा गया। गाजियाबाद भार्गव समाज समिति, रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन एंड आरएचएएम फाउंडेशन की ओर से छबील लगाई गई। इसमें सुबह 11 बजे से दोपहर तक हजारों लोगों ने छबील में आकर मीठा शरबत ग्रहण किया। राहगीर व वाहन चालकों ने शिविर में आकर शरबत पीया और छबील के आयोजन की तारीफ की। इससे पहले आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने छबील की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म और वेद-शास्त्रों के मुताबिक निर्जला एकादशी का बड़ा महत्व है। शास्त्रों में निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इंसान के लिए साल भर की सभी एकादशी से ज्यादा निर्जला एकादशी फलदायी होती है। इस मौके पर दिल्ली ईस्ट एंड की अध्यक्ष रो रेणुका झा, इंदिरापुरम गैलोर से रो प्रतीक भार्गव, गाजियाबाद सेफरोन से रो कुणिका भार्गव, दिल्ली प्रीत विहार से रो वीटा गुप्ता, गाजियाबाद सेंट्रल से रो सारंग अग्रवाल और गाजियाबाद हेरिटेज से रो विशाल खंडेलवाल ने छबील लगाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया। डॉ भार्गव ने छबील के सफल आयोजन पर सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस दौरान आरएचएएम फाउंडेशन की ट्रेजरार मनीषा भार्गव और सेक्रेटरी दयानंद शर्मा, अमिता मोहिंद्रू, अनिल छाबड़ा, मुकुल गोयल, विनीत अग्रवाल, मनीष भरतिया, सीपी गुप्ता आदि मौजूद रहे।