- सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता: मक्कड़
- कड़ी मेहनत व शैक्षणिक योग्यता ही सफलता का आधार
गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस के पीजीडीएम अन्तिम वर्ष के छात्रों की प्लेसमेंट प्रक्रिया धमाकेदार शुरूआत के साथ हुई। जिसमें सर्वप्रथम Deloitte India Consulting Pvt. Ltd ने कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित कर 6 छात्रों को आफर दिया, जिसमें सिद्धान्त तिवारी, अपर्णा भटनागर, सोनल, आयुश मेहरा, निमरत साध एवं शिवम चयनित हुए। संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ ने बताया कि कम्पनी द्वारा तीन चरणों में चयन प्रक्रिया पूरी की गई। अन्तिम चरण अत्यन्त बारीकियों के साथ पूरा किया और अंतत: 6 छात्रों का चयन हुआ। निदेशिका, डा. उर्वशी मक्कड़ ने इस सफलता के लिए आईएमएस के कारपोरेट रिसोर्स के सीनियर मैनेजर अशजद इकबाल और उनकी टीम को इन प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अन्य छात्रों को भी कड़ी मेहनत करने तथा अपनी सर्म्पूण योग्यता का प्रर्दशन करने का आह्वान किया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सफलता पाने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता, केवल उनकी कड़ी मेहनत एवं शैक्षणिक योग्यता ही सफलता का आधार है। उन्होंने कहा कि कैम्पस में शीघ्र आने वाली कम्पनियों डाबर, विप्रो, बैल्कस्टोन आदि के चयन प्रक्रिया में अपनी पूरी तैयारी के साथ सम्मिलित हों। Deloitte India Consulting Pvt. Ltd की धमारकेदार प्लेसमेंट की शुरूआत से पीजीडीएम के छात्रों में अत्यन्त उत्साह एवं खुशी देखी गई।