नई दिल्ली। गुरुग्राम स्थित समिधा वेलफेयर की छात्राओं ने महिला खेल कबड्डी लीग में शानदार जीत दर्ज कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस कबड्डी लीग का आयोजन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक द्वारा किया गया जिसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ी संध्या ने हरियाणा गेमर्स टीम का प्रतिनिधित्व किया और हिमाचल एवेंजर्स को कड़ी टक्कर देकर शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर अपना अधिकार स्थापित किया। विजेता टीम को मेडल और एमवे हैम्पर्स के साथ एक बड़ी ट्रॉफी और तीन लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता टीम को धनराशि श्री कृष्णा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट आॅफ महेंद्रगढ़ ने प्रदान किया। इस शानदार जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए समिधा वेलफेयर की करिश्मा सेठी ने कहा, सभी लड़कियाँ बधाई की पात्र हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर हमारी संस्था, अपने परिवार और पुरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. हम इन बच्चियों को खेल, पढ़ाई, और अन्य क्षत्रों में सहयोग करेंगे ताकि वो समाज में अपनी जगह बना सकें। समिधा फाउंडेशन गुड़गांव स्थित जरूरतमंद लड़कियों के लिए काम करने वाली एक एनजीओ है।हर बालिका और वंचित परिवार के अलग-अलग सक्षम बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिए बड़े पैमाने पर काम करना ही इस संस्था का लक्ष्य है। समिधा जरूरतमंदों के लिए उचित शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।