गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस द एजूकेशन ग्रुप के कॉलेज आफ फार्मेसी में बी-फार्म अन्तिम वर्ष के छात्रों के लिये फेयरवेल पार्टी विजारडर्स-कमबैक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के निदेशक डा. एस.सदीश कुमार ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलन व राष्ट्रगान करके किया। डा. सदीश ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए संस्था की कार्यप्रणाली तथा संस्थान के उद्देश्य के बारे में बताया तथा छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनसे कहा कि वह कुशल तथा सभ्य नागरिक बनकर समाज में अपनी अच्छी छवि स्थापित करें। उन्होंने बताया कि आईटीएस फार्मेसी विभाग में बी-फार्म व एम-फार्म उत्तीर्ण हो चुके अब तक सभी छात्र भारत की मुख्य कंपनियों में जैसे फाईजर, अलबर्ट डेविड, सिप्ला, एलकम, मर्क, नोवार्र्टीस, रेनबेक्सी, जूबिलिएन्ट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरियां पा चुके हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विदाई समारोह शिक्षा का पूर्ण विराम नहीं बल्कि एक नये लर्निंग फेज की शुरूआत है अब छात्र जीवन की चुनौतियों का अध्ययन करेंगे और आने वाली चुनौतियों का हौसले के साथ सामना करेंगे।
इस अवसर पर आईटीएस द एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चढ्डा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चढ्डा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आईटीएस के छात्रों में शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाने के लिये उनको उच्च सुविधाए देने के लिये मैनेजमेंन्ट सदैव तत्पर रहता है और छात्र-छात्राओं से अपेक्षा रखते हैं कि छात्र अपना व कालेज का नाम रोशन करें।
छात्र-छात्राओं ने सोलो सिंगिग, ग्रुप डांस, सोलो डांस, रैंप वाक, कविता पाठ आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस अवसर पर बी फार्म तृतीय वर्ष के छात्रों ने अपने सीनियर्स को दिली मुबारकबाद दी और गले लगाकर सबको अलविदा किया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन फार्मेसी विभाग के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थित में हुआ। कार्यक्रम का संचालन डा. राजकुमारी, डा.मधु वर्मा एवं डा. मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम के अन्त में मि. फेयरवेल उत्कर्ष त्यागी और मिस फेयरवेल गौरी गोयल को चुना गया।