गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस के एनएसएस इकाई के छात्रों एवं संकाय सदस्यों ने नई दिल्ली के कर्तव्य मार्ग पर 31 अक्टूबर 2023 को आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के भव्य समारोह में भाग लिया। भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के समापन अवसर पर एनएसएस इकाई के छात्रों एवं संकाय सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे पोटली के चावल की उस मुट्ठी में एक लोक संपत्ति समाहित थी वैसे ही इन हजारों अमृत कलशों में, देश के हर परिवार के सपने, आकांक्षाएं और अनगिनत संकल्प है। मेरी माटी मेरा देश अभियान उन वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। जनभागीदारी की भावना से, इस अभियान में देश भर में पंचायत/गांव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई गतिविधियां और समारोह शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विजय चौक/कर्तव्य पथ पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘जो मिट्टी का कर्ज चुकाता है, उसी का जीवन है. इसलिए यहां जो अमृत कलश आए हैं, उनके अंदर की मिट्टी का कण-कण अमूल्य है।पीएम मोदी ने कहा,’यह हमारे लिए सुदामा की पोटली में रखे चावलों की तरह है. जैसे पोटली के चावल की उस मुट्ठी में एक लोक संपत्ति समाहित थी. वैसे ही इन हजारों अमृत कलशों में, देश के हर परिवार के सपने, आकांक्षाएं और अनगिनत संकल्प हैं. देश के हर घर आंगन से, जो मिट्टी यहां पहुंची है. वो हमें कर्तव्य भाव की याद दिलाती रहेगी। इस कार्यक्रम में आईटीएस की एनएसएस इकाई के बीबीए और बीसीए द्वितीय वर्ष के 61 छात्रों एवं 4 संकाय सदस्यों – क्रमश; प्रो. अमित शर्मा, प्रो. प्रशांत त्यागी, डॉ. नीरज जैन एवं डॉ. अनुभा श्रीवास्तव ने भाग लिया।