गाजियाबाद। रिलायबल इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट एवं टैक्नोलॉजी में अल्टीमेट डांस एकेडमी द्वारा एनसीआर आइडियल-2022 सेशन-01 का स्टेट लेवल सिंगिग कान्टेस्ट का आयोजन किया गया, जिसको अल्टीमेट डांस एकेडमी की डायरेक्टर नीता भार्गव व संजीव कुमार गुप्ता (चेयरमैन) समरकूल होम एप्लाइन्सेस लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता को करने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में गायन के प्रति छिपी प्रतिभा को उजागर करना था। इसमें रिलायबल इंस्टीटयूट के बीबीए/बीकॉम व बीएड व विधि के छात्र-छात्राओं एवं फैक्लटी मेम्बर्स ने भाग लिया जिसमें निम्नलिखित छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया। पूजा, समीक्षा, संध्या, शन्नो अली, विशाल, अन्नत, बादल व फैकल्टी मैम्बर्स में डा. मैनका विश्वाल, सोनिया सिंघल, अर्चना त्यागी चयनित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से किया गया व सरस्वती वन्दना गायन की गयी। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सीए जितेन्द्र गोयल, रिलायबल सोसायटी के अक्ष्यक्ष सीए अनुज गोयल व निदेशिका डा. पूनम गोयल व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रशासनिक कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सीए जितेन्द्र गोयल ने कहा कि अल्टीमेट डांस अकेडमी ने इस तरह के कार्यक्रम को छात्राओं के बीच लाकर उनमे गायन के प्रति जागरूक किया और ऐसे छात्र-छात्राओं को गायन के प्रति ऐसा प्लेटफॉर्म दिया जिसमें छात्र अपने भविष्य को गायन के रूप में प्रस्तुत करने में सक्षम हो सके। इस अवसर पर सीए अनुज गोयल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता व कलात्मक कृतियों के प्रति उनकी विशेष रूचि जागरूक होती है जिससे वो सिनेमा जगत में आसानी से उच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान की निदेशिका डा. पूनम गोयल ने कहा कि यह प्रतियोगिता गाजियाबाद में गायन के प्रति आयोजित की गयी है। यह अपनी तरीके की एक नई प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में गरीब बच्चे जिनका सपना सिनेमा जगत व मुम्बई जैसी जगहो में अपना स्थान बनाना रहता है। आसानी से बना लेते हंै। उन्होंने डांस एकेडमी के डायरेक्टर नीता भार्गाव को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिता कराने के लिए अनुरोध किया। साथ ही रिलायबल इंस्टीटयूट के चयनित छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी मैम्बर को शुभकामनाएं अर्पित की साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राष्ट्रगान के उपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया।