गाजियाबाद। दो दिन पहले ही पूर्वांचल हाईवे के नाम से 340 किलोमीटर लंबी जिस सड़क का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़े दमखम के साथ किया था आज उसी पूर्वांचल हाईवे पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपना विजय रथ लेकर निकल पड़े हैं। उन्होंने इस हाईवे पर एक विशाल जनरैली को संबोधित भी किया और बड़े खुले शब्दों में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी कि जिस पूर्वांचल के आप हवाई करतब दिखाकर अगले चुनाव में अपने साथ शामिल करने का सपना देख रहे हैं वो सपना हवाबाजी ही बनकर रह जाएगा, वास्तविकता में जमीन से जुड़ी जनता का विजय रथ अपनी जमीन पर दौड़ निकला है। सपा के अध्यक्ष ण्वं युवा नेता अखिलेश यादव का दावा है कि प्रधानमंत्री जी बिना अधिकार के जिस सड़क का फर्जी फीता काटकर गए हैं अब वो ही पूर्वांचल हाईवे समाजवादियों का विजय मार्ग बनेगा और समूचे पूर्वांचल में भाजपा का सूपड़ा साफ ही कर देगा। पूर्व में सपा के कई बड़े पदों से जुड़े रहे वरिष्ठ नेता डॉक्टर अबरार अल्वी ने मीडिया को एक बयान जारी कर कहा कि समाजवादी पार्टी की जो स्थिति पूर्वांचल में बनकर उभरी है वो ही स्थिति उत्तर प्रदेश के पश्चिमांचल में भी बनकर सामने आएगी। डॉक्टर अबरार अल्वी का कहना है कि सपा का विजय रथ जल्द ही पूर्वांचल का दौरा करके पश्चिमांचल में दाखिल होगा और जो जनसमर्थन वो अब जुटा रहा है वही जनसमर्थन वो पश्चिमांचल भी जुटाएगा। डॉक्टर अल्वी ने यह भी बताया कि सपा और रालोद का राजनीतिक गठजोड़ पूरे प्रदेश में नए समीकरणों की एक ऐसी तस्वीर बनाएगा जिसे देखकर भाजपा सहित खुद को बड़ा दल कहने वाले अन्य दल भी भौचक्के रह जाएंगे। डॉक्टर अल्वी का कहना है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जो उत्पीड़न और शोषण प्रदेश की जनता ने झेला है उसकी प्रतिक्रिया आगामी विधानसभा चुनाव में खुलकर सामने आएगी। सपा के प्रति फिर से जागृत हो रहा जनविश्वास निसंदेह एक नया रंग दिखाएगा और योगी की सरकार उसके झटके से धराशाई हो जाएगी। गाजियाबाद जिले की पांचों विधानसभा सीटों को लेकर हालांकि अभी तक समीकरण खुलकर सामने नहीं आए हैं लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि इस बार गाजियाबाद जिले में भाजपा बमुश्किल एक या दो सीट ही निकाल पाएगी बकाया सीटें सपा-रालोद गठबंधन के पक्ष में जा सकती हैं। इन्ह स्थितियों को देखकर सपा-रालोद के कार्यकर्ताओं में उत्साह की एक नई लहर दिखाई पड़ रही है।