गाजियाबाद। एबीईएसआईटी में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव का औपचारिक शुभारम्भ मार्च पास्ट के साथ हुआ। राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रंगे बैलून को आसमान में छोड़ते हुए संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी आशु गोयल ने खेल भावना का संदेश दिया। पहले दिन के खेल में फुटबाल प्रतियोगिता में कंम्यूटर साइंस की टीम ने बाजी मारी। 200 मीटर ब्यॉज रेस कैटेगिरी में अमन एवं गर्ल्स कैटेगिरी में अंजलि प्रथम रहे। लांग जम्प एवं शॉटपुट में ब्यॉज कैटेगिरी में अश्वनी कुमार तथा गर्ल्स कैटेगिरी में हिमांशी एवं निशिथा चौहान प्रथम रहे। बेडमिन्टन ब्यॉज कैटेगिरी में कमल एवं राहुल तथा गर्ल्स कैटेगिरी में मानसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम एवं द्वितीय आये छात्र-छात्राओं को संस्था के निदेशक, प्रो. (डा.) एमके झा द्वारा स्वर्ण पदक एवं सिल्वर पदक से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी विभागाध्यक्ष, अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहे। कार्यक्रम की संयोजक प्रो. विजय कुमार ने बताया कि सभी सफल टीमें प्रदेश स्तर पर होने वाली एकेटीयू जोनल स्पोर्ट्स मीट में खेलेंगे।