लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय समाजवादी छात्र सभा इकाई के छात्रों ने 400 प्रतिशत फीस वृद्धि के खिलाफ मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। अखिलेश यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लगातार विश्ववविद्यालयों में शिक्षा का निजीकरण हो रहा है, छात्रसंघ चुनावों को बंद कर दिया गया है, गरीबों के बेटे-बेटियां शिक्षा न प्राप्त कर सकें, उसी के तहत ये साजिश की जा रही है। समाजवादी पार्टी छात्रों के साथ है आगे फ्रंटल संगठन समाजवादी छात्र सभा पूरे उत्तर प्रदेश में महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, छात्र संघ बहाली, फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र अभियान चलाएगी। अखिलेश यादव ने छात्रों पर लगाये जा रहे फर्जी मुकदमों पर सरकार से वार्ता करने को कहा। अखिलेश यादव पूर्व में भी फीस वृद्धि के खिलाफ सदन से वॉक आउट भी कर चुके हैं साथ ही पुन: सरकार के दमन के खिलाफ सदन में प्रमुखता से रखने का विश्वास दिलाया। समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रामबृक्ष यादव पूर्व एमएलसी, समाजवादी छात्र सभा की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र यादव, युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव उदय प्रताप, प्रदेश सचिव अविनाश विद्यार्थी, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, राहुल पटेल, अजय सम्राट, इकाई अध्यक्ष आयुश प्रियदर्शी, मुबससिर हारून, अभिषेक मिश्रा, उत्तम, गौरब गोंड, सौरभ विश्वकर्मा, सिद्धार्थ गोलू, मनजीत पटेल, अमित पांडेय, मोहम्मद सलमान, आलोक त्रिपाठी, आकाश आनन्द, प्रियांशु विद्राही, रवि सिंह, शिवबली, नितिन, विजय, रूपेश, आदित्य आदि उपस्थित रहे।