गाजियाबाद। देश की प्रतिष्ठित संस्था समाज कल्याण फेडरेशन आफ इंडिया ने अपने प्रथम स्थापना दिवस पर राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कर देश के 32 लोगों को उनके अलग-अलग कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया है। भारतीय एयरवेज के संस्थापक भगवंता सिंह को राष्ट्र गौरव, तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित सुश्री रूमा रोका को राष्ट्र भूषण और पर्यावरणविद ग्रीनमैन विजयपाल बघेल राष्ट्र गौरव सम्मान से नवाजा है। इनके अलावा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने कई पत्रकारों, डॉक्टरों, समाजसेवियों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, पुलिस कर्मियों, साहित्यकारों को साहित्य-कला रत्न, पत्रकार भूषण, पत्रकार गौरव, शिक्षा रत्न, आयुष्मान भारत, खेल गौरव, समाज रत्न, समाज गौरव और प्रतिभा सम्मान से नवाजा है।
विजयनगर सेक्टर 9 में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय एयरवेज के संस्थापक भगवंता सिंह, अतिविष्ट अतिथि ग्रीनमैन विजयपाल बघेल, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति मदन मोहन श्रीवास्तव और संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोज बेल पब्लिक स्कूल के निदेशक सरदार जोगेन्दर सिंह ने की। पांचों अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। एसकेएफआई के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी ने इस अवसर पर बताया कि संस्था देश के गरीब, पिछड़े, अशिक्षित, युवा वर्ग के कौशल विकास एवं महिला सशक्तीकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। देश के विकास में योगदान देने के लिए स्वास्थ्य, पर्यावरण, विधि सलाह, भ्रष्टाचार विरोधी प्रकोष्ठ, सूचना एवं तकनीक के क्षेत्र से जुड़े लोगों को संस्था के अलग-अलग संबंधित प्रकोष्ठों से जोड़ने का कार्य जारी है।
समाज कल्याण फेडरेशन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन ने बताया कि आज जिन लोगों को संस्था ने सम्मानित किया है, उनमें मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार अशोक ओझा, विमल कुमार, प्रवीण अरोड़ा, विमल कुमार (दिल्ली), राकेश पुरी, वरिष्ठ अधिवक्ता एसबी सिंह, जीएसटी (सेंट्रल) अधीक्षक संजय आनंद, डॉ, एमके सिंह, डॉ गौरव ज्ञान, डॉ श्याम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रिचा बल्लभ खुल्बे, हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट, श्रीमती हिमांशी शर्मा, पुष्कर शर्मा, एसएसआई सुखदेव सिंह चीमा, राहुल बक्शी, पुनीत गुप्ता, खिलाड़ी अभिषेक श्रीवास्तव, राजा बाबू, विजय कुमार श्रीवास्तव, उद्योगपति नरेश नौटियाल आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य राष्ट्रीय निदेशक डॉ अशोक कुमार, भ्रष्टाचार विरोधी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीबी पचौरी, साहित्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, युवा प्रकोष्ठ के महासचिव सुधांशु श्रीवास्तव, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रशांत बक्शी, उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सक्सेना, महचिव राधेश्याम त्यागी, प्रदेश सचिव अशोक कुमार श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।