गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने गणेश चतुर्थी व छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन शिव मंदिर नेहरु नगर के प्रांगण में डाक्टर जेएल रैना की अध्यक्षता मे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आरएन सक्सेना व उनकी पत्नी रमा सक्सेना द्वारा हवन-पूजन से हुआ। इसके पश्चात भगवान गणेश की पूर्ण विधिविधान से पूजा व वन्दना की गई। प्रसाद वितरण के पश्चात छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आरम्भ हुआ। कार्यक्रम में बी 4 एस के प्रबंध निदेशक रमा कांत शर्मा मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर समिति के महासचिव आरके गुप्ता ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए सदन को समिति के उद्देश्यों व विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर 103 मेधावी व जरूरतमंद गाजियाबाद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को 412000 रुपए की धनराशि वितरित की गई। शिक्षा प्रकल्प प्रभारी एके गुप्ता ने बताया कि यह धनराशि समिति के सदस्यों व दूसरे दानदाताओं द्बारा एकत्रित की गई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। तत्पश्चात प्रसिद्घ भजन मंडली मिश्रा एंड पार्टी द्वारा सुन्दर व मनमोहक भजनों से उपस्थित सभी सदस्यों का भरपूर मनोरंजन किया व खूब तालियां बटोरी। इसमें सदस्यों व मातृशक्ति ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वीपी रस्तोगी ने किया। अध्यक्ष डॉक्टर जेएल रैना ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश की नींव है अत: उन्हे खूब पढ़ाई करनी चाहिए। पढ़ाई में पैसे की कमी ना हो इसके लिए समिति हमेशा तैयार है। उन्होंने कहा कि समिति सेवा कार्यों के अलावा सदस्यों के मनोरंजन के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। उन्होंने सभी उपस्थितजनों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। समिति ने जुलाई माह में अपने एक स्तम्भ कोषाध्यक्ष मुकेश खुराना को खो दिया था उनकी स्मृति में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी । राष्ट्रगान व प्रसाद वितरण (भोजन) के साथ समारोह समाप्त हुआ। इस अवसर पर एलडी शर्मा, वीजी शर्मा, वीपी सिंह, हरिपाल सिंह, एमबी भारद्वाज, रमेश अरोरा, राजश्री रैना, सरिता गुप्ता, रेखा रस्तोगी, पुष्पा शर्मा, मिथलेश बंसल सहित काफी संख्या में सदस्य व मातृशक्ति उपस्थित थे।