गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी के फार्मेसी विभाग में नेशनल जीएमपी दिवस के उपलक्ष में फार्मासिंथ फॉमूर्लेशन, सिडकुल, हरिद्वार के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अरविंद कुमार गुप्ता ने जीएमपी की बारिकियों को अपने व्याख्यान द्वारा छात्रों को बतलाया। जीएमपी यानी गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में इस्तेमाल किए जाने वाला एक कारगर उपाय है जिससे कि गुणवत्तापूर्ण दवाइयां का निर्माण किया जा रहा है। इस वर्ष 10 अक्टूबर को इंडियन ड्रग्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन एवं फामेर्सी काउंसिल आफ इंडिया के द्वारा नेशनल जीएमपी दिवस घोषित किया गया है। इसी क्रम में आरकेजीआईटी के फामेर्सी विभाग द्वारा आयोजित डॉ गुप्ता के व्याख्यान की प्रशंसा अध्यक्ष श्री दिनेश गोयल, वाइस चेयरमैन श्री अक्षत गोयल एवं ग्रुप एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद ने किया। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा. डी के चौहान, प्रिंसिपल डॉ. मोनिका सचदेवा, अभिनव अग्रवाल, मेघा टोंक एवं समस्त फैकल्टी का सहयोग प्राप्त हुआ।