गाजियाबाद। विजयनगर स्थित रोजबैल पब्लिक स्कूल विजयनगर में गुरूवार को बैसाखी महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में स्कूल के बच्चों ने मेला भी लगाया जिसमें विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। बैसाखी महोत्सव का उदघाटन स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने किया। उन्होंने बैसाखी पर्व का महत्व भी बताया। कक्षा 12 की छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की जिसके बाद विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। तीन वर्गों में पंजाबी लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ और तीनों वर्गो के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा पांच से कक्षा आठ तक की क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। बच्चों ने बैसाखी गीत प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।