हापुड़। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीण शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को विस्तार दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक गर्भवती इसका लाभ उठा सकें। अभियान के अंतर्गत मई, 2016 से हर माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन कर स्वास्थ्य केंद्रों पर समस्त गर्भवती महिलाओं को द्वितीय और तृतीय तिमाही में निशुल्क प्रसव पूर्व गुणवत्तापरक जांचों और उपचार की सुविधा दी जाती है। अब हर माह की 24 तारीख को भी जनपद में संचालित तीनों एफआरयू -हापुड़, गढ़ और धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ अथवा एमबीबीएस चिकित्सक की देखरेख में यह सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी। निशुल्क जांचों में गर्भवती को ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, यूरीन टेस्ट, हीमोग्लोबिन और अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) चिन्हित की जाती है ताकि जरूरत के हिसाब से आगे का उपचार उपलब्ध कराया जा सके।