- साइकिल रैली के अलावा जगह-जगह आयोजित किए जाएंगे स्वास्थ्य शिविर
गाजियाबाद। रोटरी डे के मौके पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगा। कविनगर रामलीला मैदान से जहां साइकिल रैली निकाली जाएगी वहीं जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। जीटी रोड स्थित रोटरी क्लब के कार्यालय पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक अग्रवाल ने बताया कि रोटरी के गाजियाबाद, नोएडा, सोनीपत, ईस्ट दिल्ली में 126 क्लब हैं। इन क्लबों के लगभग 42 सौ सदस्य हैं। रोटरी डे के मौके पर मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे जिनमें करीब 50 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि रोटरी के चार ब्लड बैंक हैं। इन ब्लड बैंकों में खून के बदले खून नहीं दिया जाता है बल्कि हर जरूरतमंद को ब्लड मुहैया कराया जाता है। उन्होंने बताया कि वरदान अस्पताल में जहां सौ बेड का बच्चों के सौ बेड के अस्पताल की व्यवस्था की जा रही है वहीं जगन्नाथ केंसर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन दी गई है। उन्होंने बताया कि रोटरी ने कोरोना काल खंड के दौरान भी दिल से काम किया है। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर रवि बाली, डिस्ट्रिक्ट चेयर डा.धीरज भार्गव, राजीव गोयल, सुरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।