गाजियाबाद। डासना देवी मंदिर के पास स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी से ग्रसित बच्चों को पौष्टिक आहार बांटा गया। रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेंट्रल और रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर ने आरएचएएम फाउंडेशन गाजियाबाद के नेतृत्व में शिविर लगाया और 50 बच्चों को निशुल्क संतुलित आहार बांटा। । रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव ने कहा कि उनकी संस्था टीबी से ग्रसित बच्चों की लगातार मदद कर रही है। इस बीमारी से ग्रसित बच्चों को चिन्हित कर पौष्टिक आहार बांटने का सिलसिला जारी है। संस्था ने 50 बच्चों को पौष्टिक आहार में हॉर्लिक्स, चना, गुड़, मिनरल्स, बिस्कुट, फल व अन्य आहार बांटा। गाजियाबाद की सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव ने कहा कि टीबी से ग्रसित बच्चों की मदद के लिए उनका अभियान जारी है। उन्होंने मरीजों को जागरुक करते हुए कहा कि क्षय रोग (टीबी) श्वसन सम्बन्धी रोग है जिस कारण यह शरीर के अन्य हिस्से जैसे कि हड्डियां, मस्तिष्क, पेट, पाचन तंत्र, किडनी तथा लिवर को संक्रमित कर सकता है। इसलिए इस बीमारी से बचाव के लिए पौष्टिक आहार और समय पर उपचार की जरुरत होती है। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज भार्गव ने कहा कि मरीजों को टीबी की एंटीबायोटिक दवाइयों के साथ साथ मल्टीविटामिन्स, मल्टीमिनरल्स तथा उचित मात्रा में एनर्जी, प्रोटीन, फैट, काबोर्हाइड्रेट्स, तथा भोजन में फाइबर की सही मात्रा लेनी जरुरी है। स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए। बतौर चीफ गेस्ट रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष रो प्रदीप गुप्ता ने शिविर की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मरीज बीमारी के इलाज के लिए दवाइयां खाते हैं लेकिन आहार में सही बदलाव नहीं करते जिस कारण शरीर और भी तेजी से कमजोर पड़ने लगता है। पवन अग्रवाल ने कहा कि क्षय रोग (टीबी) जैसी बीमारी पैदा हो जाती है। इसलिए इन सभी बीमारियों की रोकथाम के लिए संतुलित आहार लेने की जरुरत होती है। सीएचसी के स्टाफ को तुलसी के पौधें भेट किए। इस मौके पर कृष्णा शर्मा, ज्योति सिंह, राहुल, सीएचसी प्रभारी भारत भूषण आदि मौजूद रहे।