- सीएमओ ने अपने कर कमलों से भेंट किया पुष्टाहार
- बोले, पुष्टाहार के पैकेट में राशन ही नहीं भावना भी
गाजियाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में रोटरी क्लब (गाजियाबाद ग्रेटर) ने 75 बाल क्षय रोगियों को गोद लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और उपाध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद, डा. भवतोष शंखधर ने इन बाल क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरित किया। इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि क्षय रोगी समय से दवा लेते रहें, नियमित रूप से छह माह तक दवा लेने से टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। तमाम सामाजिक संगठन, रेडक्रॉस सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग कदम-कदम पर क्षय रोगियों के साथ है। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा. चरण सिंह और रेडक्रॉस सोसायटी सचिव डा. किरण गर्ग भी मौजूद रहीं।
नंदग्राम स्थित राजकीय इंर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षय रोगियों को संबोधित करते हुए सीएमओ ने कहा कि रोटरी क्लब के सहयोग से प्रदान किए गए पुष्टाहार पैकेटों में केवल राशन नहीं है, इनमें रोटरी क्लब की भावना भी है कि हमारे जनपद का हर क्षय रोगी ठीक हो। यह भावना रोगियों को क्षय रोग से लड़ने की हिम्मत देगी और यह हिम्मत टीबी को हराकर ही दम लेगी। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब की ओर से कालेज के सभी शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। रोटरी क्लब (गाजियाबाद ग्रेटर) के पूर्व अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी के सभापति सुभाष गुप्ता ने बताया कि गोद लिए गए सभी बाल क्षय रोगियों को एक-एक तिरंगा भेंट किया गया ताकि सभी अपने- अपने घर पर तिरंगा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव में भागीदार बनें।