गाजियाबाद। एकेटीयू तथा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के कोलैबोरेशन से एस्पायर लीडर्स प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस लीडर्स प्रोग्राम में पूरे विश्व से 16 हजार तथा भारत से 4141 विद्यार्थियों ने भाग लिया और पूरे विश्व से कुल 237 तथा भारत से 21 विद्यार्थियों का चयन हुआ जिसमें आरकेजीआईटी केसी एस. सेकंड ईयर के विद्यार्थी रोहित कुशवाहा ने इस प्रोग्राम के सभी चरणों में सफलता हासिल कर आरकेजीआईटी का नाम रोशन किया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत विश्व के कुशल अध्यापकों द्वारा मास्टर क्लास, मेंटरशिप तथा स्कालरशिप उपलब्ध कराइ जाएगी जिसके अंतर्गत विद्यार्थी एन्त्रेप्रेंयूरिअल प्रोजेक्ट्स में सफलता हासिल कर सकेंगे। इस प्रतियोगिता की तैयारी आरकेजीआईटी के छात्रों ने डीन ई. आई. आई. डा. पुनीत चंद्र श्रीवास्तव की देखरेख में की थी। इसके लिए कॉलेज के चेयरमैन दिनेश कुमार गोयल, वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर डा. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा. डीके चौहान, डायरेक्टर डॉ. डी.आर. सोमशेखर, डीन एकेडमिक्स डा. आरके यादव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एचजी गर्ग ने आरकेजीआईटी के विद्यार्थी रोहित कुशवाहा को बधाई दी।