- बेस्ट स्टाल के लिए डीआरडीओ को मिला पहला स्थान
- एचआरआईटी डीपीएस स्कूल के स्टाल रहे आकर्षण का केन्द्र
गाजियाबाद। विभिन्न सरकारी विभागों के सहयोग से तरमेह इवेंट्स ने अंतिम दिन एचआरआईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में राइज इन उत्तर प्रदेश 2021 नामक मेगा शो का आयोजन किया, जिसमें हजारों छात्र, उम्मीदवार, किसान आदि शामिल थे। भाग लेने वाले सरकारी संगठन को स्थानीय जनता और स्कूली छात्रों की उत्कृष्ट प्रतिक्रिया मिली है। अंतरिक्ष अनुसंधान, बिजली और ऊर्जा, दवा और स्वास्थ्य सुविधाओं, बुनियादी ढांचे के विकास और परिवहन, आईटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण संरक्षण, हथकरघा और हस्तशिल्प, पर्यटन और संस्कृति पर ध्यान देने के साथ, सरकारी योजनाओं और नीतियों पर प्रकाश डाला गया, मेगा प्रदर्शनी ने अपने मिशन को पूरा किया। इस कार्यक्रम की मीडिया, गणमान्य व्यक्तियों और आगंतुकों ने सराहना की।
समारोह में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि वाईस चेयरमैन एचआरआईटी ग्रुप अंजुल अग्रवाल थे और उन्होंने प्रदर्शन के लिए प्रदर्शकों की सराहना की, और कुछ प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वीकार किया और उन्हें ट्रॉफी से सम्मानित किया। उन्होंने महसूस किया कि राज्य में इस तरह की प्रदर्शनियां नियमित रूप से होनी चाहिए और प्रदर्शनियां छात्रों और जनता के लिए उपयोगी हैं और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों और नीतियों के बारे में भी गर्व महसूस किया। जो भारत सरकार दे रही है। यह आयोजन हमारे युवाओं को जानकारी का एक गुलदस्ता प्रदान करने की आवश्यकता पर केंद्रित है ताकि वे सही दिशा में आगे बढ़ सकें और अपने घरों में समृद्धि ला सकें और साथ ही राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। केऐपीएल, कोयरबोर्ड, एनएमसीजी, केवीआईसी, मिनिस्ट्री आफ टूरिज्म, इनलैंड वाटर वेज अथॉरिटी आफ इंडिया डीपीएस, पब्लिक स्कूल एचआरआईटी कैंपस, एचआरआईटी ग्रुप के स्टाल मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे। मेले मे मौजूद अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेले में प्रयासों और प्रतिक्रिया की सराहना की। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ स्टाल का खिताब भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा रखा गया। डीआरडीओ का स्टाल प्रथम स्थान पर, जीएसआई का स्टाल द्वितीय स्थान पर, वीवी गिरी नेशनल लेवेल इंस्टीट्यूट तृतीय स्थान पर है। यह आयोजन यूपी के गाजीयाबाद के इतिहास में एक मील का पत्थर स्थापित करने में सफल रहा। तरमेह इवेंट्स से महक जैन तरुण जैन एवं उनकी टीम तथा डॉ. एनके शर्मा ग्रुप डायरेक्टर, डॉ. एमकेजैन, डॉ.अनिल त्यागी, डॉ. वरुण त्यागी, डॉ.सीएन सिन्हा एवं उनकी टीम गुरविंद कंसल, रंजना शर्मा, शबनम जैदी, डॉ. निर्दोष अग्रवाल, गौरव शर्मा एवं उनकी टीम विनोद यादव, संदीप यादव, श्रद्धा सूद, अजय गांगले, पंकज किशोर,नंदनी शेखर एवं उनकी टीम तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण सहित सभी का विशेष सहयोग रहा।