- एमएमजी में 50 और खोड़ा में 150 मरीजों को बांटा संतुलित आहार
- 100 कैप बांटकर लोगों को टीबी की बीमारी के प्रति किया जागरूक
गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन ने गुरुवार को टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर टीबी से ग्रसित 200 मरीजों को संतुलित आहार बांटा। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि अभियान के तहत प्रोजेक्ट -1 में एमएमजी अस्पताल और प्रोजेक्ट-2 में खोड़ा पीएचसी पर टीबी से ग्रसित मरीजों को संतुलित आहार बांटा गया। जिसमें हॉर्लिक्स, दाल, चना, दलिया, सोयाबीन, गुड, प्रोटीन और अन्य पौष्टिक आहार के पैकेट बांटे गए। इस अभियान के अंतर्गत एमएमजी अस्पताल में 50 और खोड़ा में 150 मरीजों को गोद लिया गया है। फिलहाल, सभी केंद्रों पर आरएचएएम फाउंडेशन की ओर से 450 बच्चों को गोद लेकर संतुलित आहार बांटकर लाभान्वित किया जा रहा है। इससे पहले एमएमजी अस्पताल में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ डीएम सक्सेना, रोटरी से आईपीडीजी रो अशोक अग्रवाल और डॉ धीरज भार्गव ने संयुक्त रूप से अभियान की शुरूआत की। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ डीएम सक्सेना ने आरएचएएम फाउंडेशन के टीबी के खिलाफ इस अभियान को सराहा। उन्होंने कहा कि इससे टीबी के खिलाफ लड़ाई में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। आईपीडीजी रो अशोक अग्रवाल ने कहा कि आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन देश को टीबी मुक्त करने के लिए इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस मुहिम में अपना पूरा सहयोग करेगा। टीबी से ग्रसित मरीजों को गोद लेकर उनको न्यूट्रिशन फूड बांटने का सिलसिला इसी तरह से आगे चलता रहेगा। अभियान में इंदिरापुरम गैलोर से रो मनीषा भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड से रो अशोक शर्मा , रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन से रो कुनिका भार्गव, रोटरी क्लब दादरी से रो धर्मेंद्र कुमार शर्मा, गाजियाबाद सेंट्रल से रो प्रदीप गुप्ता आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर दिपाली गुप्ता, राघवेंद्र चौहान, पीपी रवि बाली,पीपी विनीत अग्रवाल,रो प्रशांत राज शर्मा,रो नरेश ढींगरा, रो पवन रस्तोगी, असिस्टेंट गवर्नर संदीप मिगलानी, विष्णु, संजय यादव, परवेज, संजय, विक्रम आदि मौजूद रहे।
कैप बांटकर किया टीबी के प्रति जागरूक
डॉ धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के लोगों को कैप बांटकर बीमारी के प्रति जागरूक भी किया गया। करीब 100 लोगों को कैप वितरित की गई। उन्होंने कहा कि टीबी के संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।