- आक्सीजन सिलिंडर या टैंक की तरह ही काम करता है
गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ हापुड़ एलाइट, रोटरी क्लब आफ हापुड़ प्लेटिनियम ने आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में दो आक्सीजन कंसंट्रेशन डोनेट किए। हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित श्रीमती बीरण देवी मोदी हॉस्पिटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीजी रो ललित खन्ना, समाजसेवी डा. धीरज कुमार भार्गव, रो. दीपक गुप्ता, आईपीडीजी रो. अशोक अग्रवाल ने कार्यक्रम की शुरूआत की. रो. ललित खन्ना ने कहा कि रोटरी क्लब और आरएचएएम फाउंडेशन समाज के लिए समर्पित संस्था है और लंबे समय से समाज हित के लिए काम कर रही है। आक्सीजन सिलिंडर या टैंक की तरह ही काम करता है, ये वातावरण से हवा लेकर उसमें से यूज नहीं होने वाले दूसरे गैस को निकालकर आॅक्सीजन कंसंट्रेट कर देता है। इससे मरीज को नया जीवन मिलता है। रोटरी क्लब आफ हापुड़ एलाइट के अध्यक्ष रो. पारित अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इससे पहले सेनेटरी पैड बांटकर महिलाओं को लाभांवित किया गया था। अब मरीजों के लिए हॉस्पिटल में आक्सीजन कंसंट्रेशन डोनेट किया गया है। रोटरी क्लब आॅफ हापुड़ प्लेटिनियम के अध्यक्ष रो. संदीप गोयल ने कहा कि आगे भी भविष्य में आरएचएएम फाउंडेशन के साथ मिलकर इसी तरह से समाज हित के कार्यो में पूरा सहयोग किया जाएगा। आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर रो. डा. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि दो आॅक्सीजन कंसंट्रेशन से निश्चित रूप से मरीजों को मदद मिलेगी। आगे भी लोगों की मदद का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर रो. अशोक ग्रोवर, रो. रवि बाली, रो. तन्मय मित्तल, रो. विनीत जिंदल, रो. सिन्नी अग्रवाल, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार मोदी, संजय मोदी आदि मौजूद रहे। हॉस्पिटल के स्टाफ ने भी अपना पूरा सहयोग प्रदान किया। रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो. मनीषा भार्गव, रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो. कुनिका भार्गव, दिल्ली ईस्ट एंड के अध्यक्ष रो.अशोक शर्मा, गाजियाबाद सेंट्रल के अध्यक्ष रो. प्रदीप गुप्ता आदि ने मुख्य भूमिका निभाई। इसके अलावा गाजियाबाद गुलमोहर की अध्यक्ष रो. प्रभा शर्मा, दिल्ली विनोद नगर की अध्यक्ष रो. निधि बंसल, गाजियाबाद प्रताप विहार की अध्यक्ष रो. रेणू त्यागी, गाजियाबाद आस्था के अध्यक्ष रो. अभिषेक गर्ग, गाजियाबाद ज्ञानखंड की अध्यक्ष ज्योति राजावत, गाजियाबाद राजनगर से रो. यशि बाला, गाजियाबाद अशोका रो. सचिन गर्ग, गाजियाबाद लॉटस से रो. बबीता गर्ग, गाजियाबाद रॉयल से रो. राहुल त्यागी, गाजियाबाद डायमंड से रो. अपूर्व गोया, गाजियाबाद नॉर्थ सेंट्रल से रो. विशाल गर्ग, गाजियाबाद सनरेज से रो. अमन अग्रवाल, गाजियाबाद यूनिवर्स से निखिल मित्तल, गाजियाबाद विजयनगर से रो. नीलम शर्मा और नोएडा एक्सटेंशन से रो. निकिता ऐरन आदि ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया।